18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की लहर से आरएसएस में नई ऊर्जा का संचार

लखनऊ : गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनने से आरएसएस में नई ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है. मोदी की लहर का असर कहें या कुछ और देशभर में अभी संघ की 2,000 से ज्यादा शाखाएं लगने लगी हैं. साल 2013 में जहां पूरे देशभर में 44,982 शाखाएं […]

लखनऊ : गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनने से आरएसएस में नई ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है. मोदी की लहर का असर कहें या कुछ और देशभर में अभी संघ की 2,000 से ज्यादा शाखाएं लगने लगी हैं. साल 2013 में जहां पूरे देशभर में 44,982 शाखाएं लगती थीं, वहीं 2014 में यह आंकड़ा बढ़कर 51 हजार के करीब पहुंच गयी है. कांग्रेस गठबंधन में शाखाएं लगना कम हो गया था, लेकिन मोदी के भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवारबननेके बाद से तो इसमें और तेजी आयी.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए संघ के प्रचार की कमान संभालने वाले कृपा शंकर के मुताबिक 2004 के बाद से कभी भी शाखाओं का लगना कम नहीं हुआ. आरएसएस के प्रचारक अशोक सिन्हा ने बताया, ‘संघ के लिए लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय त्योहार की तरह होते हैं. उन्होंने कहा, शाखाएं पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट और समाज में एकता लाने का काम करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें