गाजियाबाद : जावली गाओं मे पूर्व विधायक मदन भैया ने कांग्रेस लोकदल के प्रत्याशी राजबब्बर को आज अपना समर्थन दिया.इस अवसर पर मदन भैया ने कहा कि हमारी विचारों और सिद्घांतों की लडाई है.
हमें साम्प्रदायिक ताकतों को हराना है. उन्होंने एक सभा मे उपस्थित जन समूह को हाथ उठा कर समर्थन का आह्वान किया. कांग्रेस लोकदल के प्रत्याशी राजबब्बर ने कहा यदि आप मुझे विजयी बनाकर ताकत देते हैं तो उस ताकत को मैं विकास के कार्यों मे लगाऊंगा.