23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : 300 यूनिट मु्फ्त बिजली देने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं : डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 से लाभान्वित हो सकते हैं, जो उन्हें छत पर सौर ऊर्जा परियोजनाएं लगाकर अपनी खुद की बिजली पैदा करने की अनुमति देती है.

Rourkela News : ओडिशा के उपमुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री कनकवर्धन सिंहदेव ने राज्य में उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने की किसी भी योजना से इनकार किया है. ओडिशा विधानसभा में राउरकेला से बीजद विधायक शारदा प्रसाद नायक के एक सवाल का जवाब देते हुए सिंहदेव ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के पास 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का कोई प्रस्ताव नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 से लाभान्वित हो सकते हैं, जो उन्हें छत पर सौर ऊर्जा परियोजनाएं लगाकर अपनी खुद की बिजली पैदा करने की अनुमति देती है. इस योजना के तहत, केंद्र और राज्य सरकारें प्रत्येक घर को 3 किलोवाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए क्रमशः 78,000 और 60,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं. उन्होंने कहा कि इस पहल से उपभोक्ता प्रति माह 300 किलोवाट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं. योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए सिंहदेव ने सदन को बताया कि ओडिशा सरकार ने पीएम-सूर्य घर पहल का समर्थन करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25, 2025-26 और 2026-27 के लिए 1,800 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. यह योजना वित्तीय वर्ष 2026-27 तक प्रभावी रहेगी. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 24 मार्च, 2025 तक ओडिशा में 97,128 बिजली उपभोक्ताओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया है और 3,124 घरों की छतों पर सौर ऊर्जा की स्थापना पूरी हो चुकी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह योजना राज्य में सौर ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देगी और बिजली की कमी और लोड शेडिंग को दूर करेगी. अपने अतारांकित प्रश्न में शारदा नायक ने सरकार से 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लागू करने की योजना और पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की स्थिति के बारे में पूछा था. उन्होंने राज्य की कार्ययोजना और इन पहलों को लागू करने की समय-सीमा के बारे में जानकारी मांगी थी. गौरतलब है कि बीजद की ओर से दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने 2024 के अपने चुनावी घोषणापत्र में हर अंत्योदय परिवार को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub