NCB Investigation In Sushant Singh Rajput नारकोटिक्स क्रंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने वाले पेडलर को गिरफ्तार किया है. समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई ने एनसीबी के सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि नारकोटिक्स क्रंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स मुहैया कराने वाले व्यक्ति सहित तीन लोगों को गोवा से गिरफ्तार किया है.
Narcotics Control Bureau, Goa along with a team of NCB Mumbai conducted searches in Mazal Wado, Assagao in the intervening night of 7/8 March & recovered drugs including 41 blots of LSD, 28 gm charas, 22 gms cocaine, 1.100 kg ganja; 2 foreign nationals arrested
— ANI (@ANI) March 8, 2021
जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने गोवा में एंटी-नार्कोटिक्स अभियान के तहत की गई छापेमारी के दौरान दो विदेशियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह को ड्रग मुहैया कराने वाला शामिल है. जानकारी के मुताबिक, एनसीबी की महाराष्ट्र और गोवा की टीम ने 7 एवं 8 मार्च की मध्य रात्रि में गोवा के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. गौर हो कि बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में एनसीबी ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित तौर पर उस चैट को एनसीबी को सौंप दिया था, जिनमें ड्रग्स का जिक्र किया गया था. इसके बाद से एनसीबी इस मामले की जांच कर रही है. एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था, लेकिन एक महीने बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था. बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे. इस मामले में पहले मुंबई पुलिस ने जांच की फिर बाद में इस केस की जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया गया था. इस मामले में ईडी और एनसीबी जैसी जांच एजेंसी ने भी जांच की.
Also Read: International Women’s Day 2021 : आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सुरक्षित होने के लिए इन तरीकों को अपना सकती है महिलाएंUpload By Samir Kumar