30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 सितंबर से होगा खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आगाज, 47,500 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आगाज 21 सितंबर से होगा. जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा. उससे पहले 20 जून, 2024 को विद्यालय स्तर पर इसकी शुरुआत हो जाएगी.

रांची : झारखंड में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं राज्य शिक्षा परियोजना हर साल खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन कराता है. इस वर्ष इसका आयोजन 21 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा. प्रतियोगिता में 47,500 खिलाड़ी भाग लेंगे. हालांकि, उससे पहले 20 जून, 2024 को विद्यालय स्तर पर इसकी शुरुआत हो जाएगी. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पहले प्रखंड इसके बाद जिला व राज्य स्तर पर अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इसमें 11 से 19 साल तक के बच्चे हिसा ले सकते हैं. हर आयु वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धा अलग अलग होगी. हालांकि, इस बार होने वाली प्रतियोगिता की खास बात ये है कि 11 साल तक के बच्चो के लिए भी स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. बता दें कि इस प्रतियोगिता में सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग ले सकते हैं.

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत अंडर 14-17-19 आयु वर्ग तक के विद्यार्थियों के लिए एथलेटिक्स, आर्चरी, फुटबॉल, कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, हॉकी, योगासन, चेस, कराटे, ताइक्वांडो, जुडो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, मलखम्ब, जिमनास्टिक्स, हैंडबॉल, स्विमिंग, बास्केटबॉल, शूटिंग, स्केटिंग, स्क्वाश, टेबल टेनिस, टेनिस, नेटबॉल, फेंसिंग, रेसलिंग (बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन होगा. अंडर 17-19 बालक/बालिका वर्ग के विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट, रेसलिंग, वुशु, गटका, वेटलिफ्टिंग का आयोजन होगा.

इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा

खेलो झारखंड 2024-25 के तहत इस वर्ष राज्यस्तरीय बैंड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें कक्षा 8-12 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. प्रत्येक बैंड दल में न्यूनतम 25 और अधिकत्तम 33 सदस्य भाग ले सकेंगे. बैंड प्रतियोगिता का आयोजन जिला एवं राज्यस्तर पर होगा.

Also Read: झारखंड का एक गांव है लालमाटी, जहां 77 साल में नहीं आया कोई उम्मीदवार, बदहाल जीवन जी रहे आदिवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें