19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय में दूर हो शिक्षकों की कमी

केयू. छात्र प्रतिनिधियों ने कुलपति को सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र, कहा पीजी विभाग में पौधारोपण व मेनगेट का हो निर्माण चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी विभाग के छात्र प्रतिनिधियों ने शनिवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती से मुलाकात कर 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें कहा कि पीजी विभागों में शिक्षकों की कमी दूर […]

केयू. छात्र प्रतिनिधियों ने कुलपति को सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र, कहा

पीजी विभाग में पौधारोपण व मेनगेट का हो निर्माण
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी विभाग के छात्र प्रतिनिधियों ने शनिवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती से मुलाकात कर 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें कहा कि पीजी विभागों में शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग की गयी है. ताकि नियमित रूप से सभी विषयों की कक्षाएं हो सके. साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए पीजी विभाग में दो बड़े हॉल का निर्माण, विभाग के सामने साइकिल स्टैंड व मुख्य गेट के सामने कैंटीन की व्यवस्था करने को कहा गया है.
विवि परिसर तथा पीजी विभाग परिसर में पौधरोपण, पीजी विभाग का अलग से भव्य गेट निर्माण करने की भी मांग की गयी है. वहीं छात्रा व छात्राओं के लिए बन रहे हॉस्टल को यथाशीघ्र पूरा करने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही गयी है. इसके अलावा सभी विभागों में दैनिक समाचार पत्र उपलब्ध कराने पर जोर देने को कहा गया है. मौके पर अध्यक्ष ब्यूटी रानी जारिका, सचिव शैलेंद्र गागराई, संयुक्त सचिव पूनम कुदादा, विवि प्रतिनिधि रंजीता सुंडी उपस्थित थे.
वीसी ने मांगों पर विचार करने का दिया आश्वासन
कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने छात्र प्रतिनिधियों की मांग पत्र के एक-एक बिंदुओं पर विचार किया. इस दौरान उन्होंने सभी मांगों पर काम करने की बात कहीं. आश्वासन दिया कि सभी मांगों को पूरा किया जायेगा. विद्यार्थियों की समस्या का पहले समाधान होगा. विवि में शिक्षा बुनियादी सुविधाओं के साथ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें