चक्रधरपुर : यात्री गाड़ियों के परिचालन के लिये नयी तीसरी रेल लाइन का स्पीड ट्रायल व लाइन ओपनिंग को लेकर रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा करेंगे. इस दौरान सीआरएस श्री नायक आदित्यपुर-गम्हारिया नयी तीसरी लाइन का संरक्षात्मक जायजा लेंगे. नया ट्रैक फीट है या नहीं,
इसकी जांच मोटरट्रॉली से करेंगे. साथ ही सेक्शन पर तेज गति की स्पेशल ट्रेन चलाकर ट्रैक ओपनिंग की जायेगी. ज्ञात हो कि दपू रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम करीब चार साल पहले शुरू हुआ था. तीसरी रेल लाइन की जांच के लिये सीआरएस कई सेक्शन में निरीक्षण कर चुके हैं. आदित्यपुर-गम्हारिया सेक्शन में नयी तीसरी लाइन ट्रैक फीट देने के लिये अंतिम जांच करेंगे.