जवान ने थाने में विनोद मुर्मू के खिलाफ मामला दर्ज कराया
Advertisement
एटीएम कार्ड बदलकर पुलिस जवान से 62 हजार की ठगी
जवान ने थाने में विनोद मुर्मू के खिलाफ मामला दर्ज कराया एटीएम केंद्र में मदद मांगने के दौरान आरोपी ने बदल लिया एटीएम कार्ड चाईबासा : चाईबासा पुलिस लाइन के जवान संजय कुजूर का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 62 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में 23 मई को संजय ने […]
एटीएम केंद्र में मदद मांगने के दौरान आरोपी ने बदल लिया एटीएम कार्ड
चाईबासा : चाईबासा पुलिस लाइन के जवान संजय कुजूर का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 62 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में 23 मई को संजय ने चाईबासा थाने में विनोद मुर्मू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार 20 मई की सुबह करीब 9 बजे वह बैंक ऑफ इंडिया के बड़ी बाजार एटीएम केंद्र से पैसे निकलने गये थे.
एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर कतार में खड़े एक व्यक्ति से मदद मांगी. उक्त व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड से पैसा निकालने लगा, लेकिन पैसा नहीं निकला. इसके बाद उसने एटीएम कार्ड बदल लिया. संजय एटीएम कार्ड लेकर घर लौटा, कि कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर पैसे निकासी का तीन मैसेज आया.
इसके तुरंत बाद वह बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचा. वहां एक महिला कर्मी ने बताया कि यदि मशीन में गड़बड़ी हुई है, तो आपका पैसा लौटा दिया जायेगा. 21 मई को फिर मोबाइल पर पैसे निकासी का तीन मैसेज आया. उन्होंने बताया है कि खाते से 62 हजार रुपये निकासी हो गयी. जांच में पता चला कि उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया है. उक्त एटीएम कार्ड विनोद मुर्मू का है. उसका मोबाइल नंबर 9955479519 दर्ज है. उक्त नंबर पर संजय ने पूछताछ की, तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसका नाम विनोद मुर्मू है. उसने ही उनके एटीएम कार्ड से पैसे की निकासी की है. वह उक्त राशि नहीं लौटायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement