18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीकेपी में चलेगी बीट पुलिसिंग पदाधिकारी व प्रभारी नियुक्त

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए चक्रधरपुर थाना बीट पुलिसिंग शुरू कर रही है. एएसपी अमन कुमार ने बीट पुलिसिंग के लिए शहर के 23 वार्डों को छह भागों में बांट कर पदाधिकारी व प्रभारी नियुक्त किया है. वार्ड संख्या 1, 4, 5, 6, 7 को मिला कर जेएलएन कॉलेज के […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए चक्रधरपुर थाना बीट पुलिसिंग शुरू कर रही है. एएसपी अमन कुमार ने बीट पुलिसिंग के लिए शहर के 23 वार्डों को छह भागों में बांट कर पदाधिकारी व प्रभारी नियुक्त किया है. वार्ड संख्या 1, 4, 5, 6, 7 को मिला कर जेएलएन कॉलेज के नाम से बीट संख्या एक बनाया गया है. जिसमें सहायक अवर निरीक्षक भरत भूषण सिंह व अशोक कुमार को बीट पदाधिकारी बनाया गया है. मारवाड़ी स्कूल के नाम से वार्ड संख्या 2 व 3 को मिलाकर बीट संख्या दो बनाया गया है.

इसमें एसआइ नरेंद्र कुमार व ब्रम्हदेव महतो को पदाधिकारी बनाया गया है. चांदमारी झुमका मुहल्ला के नाम से वार्ड संख्या 8, 9,10,11,12 को मिला कर बीट संख्या तीन बनाया गया है. इसमें एएसआइ राजेश कुमार व श्याम किशोर सिंह को बीट पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. तीनों बीट में प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक योगेंद्र मिश्रा को बनाया गया है.
भारत भवन के नाम से वार्ड संख्या 17, 18, 19 को मिला कर बीट संख्या चार बनाया गया है. इसमें सहायक अवर निरीक्षक नवलेश शर्मा व ब्रिज नंदन शर्मा को बीट पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. पंप रोड के नाम से वार्ड संख्या 20, 21, 22, 23 को मिला बीट संख्या चार बनाया गया है. इसमें जंग बहादूर मरांडी को पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. रेलवे कॉलोनी के नाम से वार्ड संख्या 13,14,15,16 को मिला कर बीट संख्या छह बनाया गया है. इसमें सअनि अजय सिंह
सामाड व पन्ना लाल को पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक तुरता खलको को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बीट पदाधिकारी व प्रभारी पर अपराध नियंत्रण की जिम्मेवारी : एएसपी
एएसपी अमन कुमार ने कहा कि बीट पदाधिकारी व प्रभारी पर अपराध नियंत्रण की जिम्मेवारी रहेगी. बीट पदाधिकारी एक रजिस्टर रखेंगे. जिसमें बीट अंतर्गत पड़ने वाले बैंक, स्कूल, अस्पताल, ज्वेलरी दुकान, पेट्रोल पंप, होटल, लॉज समेत वार्ड के गणमान्य लोगों के नंबर रहेंगे. बीट पदाधिकारी कमेटी का गठन कर वार्ड के लोगों को जोड़ेंगे. बीट पदाधिकारी वार्ड के प्रत्येक लोगों के संपर्क में रहेंगे. बीट पर होने वाले अपराध के लिए बीट पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें