चाईबासा : 24 घंटों के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चाईबासा में तीन और किरीबुरू में एक व्यक्ति घायल हो गया. शनिवार शाम पताहातु निवासी छोटा अपने दोस्त संतोष पिंगुवा के साथ बाईहातु मागे पर्व में शामिल होने गया था. लौटते समय शंकोसाई के पास उनकी स्कूटी असंतुलित हो गिर गयी जिसमें दोनों जख्मी हो गये.
संतोष की नाजुक हालत को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना रविवार को घटी जिसमें छोटू मोहन मुमरू घायल हो गया. उसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. उधर एक अलग घटनाक्रम में मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार गाजी कोड़ा (18) को टक्कर मार दी. लोड़ो निवासी गाजी को राउरकेला रेफर किया गया है.