चक्रधरपुर : दो साल के अंतराल में चक्रधरपुर में एक दर्जन नये बैंक खुले हैं. लेकिन इन बैंकों में सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है. निजी कंपनियों के सुरक्षा कर्मियों के सहारे ही बैंक संचालित हो रहे हैं. केवल भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कही जा सकती है. हाल के दिनों में चक्रधरपुर में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओवरसीज बैंक, आइसीआइसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, आंध्रा बैंक, यूनियन बैंक आदि खुले हैं.
पूर्व से संचालित अथवा वर्तमान में खुले बैंकों में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. एसआईएस निजी कंपनी से सुरक्षा कर्मियों को हायर कर अथवा स्थानीय स्तर से दैनिक भुगतान पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर बैंकों की सुरक्षा का काम लिया जा रहा है. निजी बैंकों में केवल आइसीआइसीआइ में एक बंदूकधारी निजी सुरक्षा कर्मी सेवा देता है. शेष निजी बैंकों में बंदूकधारी सुरक्षा कर्मी नहीं हैं. किसी भी एटीएम में बंदूकधारी सुरक्षा कर्मी नहीं रहता है.
चक्रधरपुर में संचालित बैंक: पंजाब नेशनल बैंक आसनतलिया, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सीस बैंक, केनरा बैंक, सिंहभूम ओरिएंटल बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिंहभूम ग्रामीण बैंक, ओवरसीज बैंक, आइसीआइसीआइ, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, दी सिंहभूम डिस्ट्रीक्ट ग्रामीण बैंक हैं. इसके अलावे पैसों का लेन देन एलआइसी, पोस्ट ऑफिस, रिलायंस में होता है. इसके अतिरिक्त एक दर्जन एटीएम भी हैं. जहां बिना किसी सुरक्षा कर्मी के पैसों का लेन-देन होता है. केवल एसबीआइ के तीन एटीएम में निजी कंपनी के सुरक्षा कर्मी सेवा दे रहे हैं.