चांडिल : ईचागढ़ में बदमाशों ने आधुनिक कंपनी से आयरन लेकर जा रहे ट्रक को पिस्टल दिखाकर हाइजेक कर लिया. बाद में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हाेने पर बदमाश ट्रक छोड़ कर भाग गये.
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक से कुछ दूरी पर सोनाहातु सीमा में सोमवार की रात करीब दो बजे के आस पास काले रंग के हीरो स्पलेंडर पर सवार दो बदमाशों ने रांगामाटी सिल्ली सड़क पर दुलमी मोड़ के समीप आधुनिक कंपनी से आयरन लेकर जा रही ट्रक संख्या एनएल 02एन 1314 को ओवरटेक कर रुकवाया. बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर चालक का हाथ बांधकर ट्रक को हाइजेक कर लिया. ट्रक को हाईजेक कर ले जाने के दौरान सिल्ली के बंता के समीप एक खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया.
जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक क्षतिग्रस्त होने के बाद दोनों बदमाश मौके पर से फरार हो गये. सुबह ईचागढ़ पुलिस, सोनाहातु पुलिस एवं सिल्ली पुलिस ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया. बदमाश एक देशी पिस्टल भी ट्रक के अंदर छोड़कर भाग गया. ईचागढ़ थाना प्रभारी राईतु होनहागा ने बताया कि सोनाहातु थाना में ट्रक संख्या एन एल 02 एन 1314 को हाईजेक करने के खिलाफ दो अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.