राजखरसांवा में रेलवे की जमीन पर अवैध बस्ती में स्थित एक दुकान से बेचा जाता था चोरी का सामान
Advertisement
बाप, बेटा व भाई मिलकर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
राजखरसांवा में रेलवे की जमीन पर अवैध बस्ती में स्थित एक दुकान से बेचा जाता था चोरी का सामान चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ कर हिरासत में लिया है. पकड़े गये चोर गिरोह के चार सदस्यों में बाप बेटा व भाई भी शामिल है. चक्रधरपुर थाना के […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ कर हिरासत में लिया है. पकड़े गये चोर गिरोह के चार सदस्यों में बाप बेटा व भाई भी शामिल है. चक्रधरपुर थाना के एएसआई नेशात आलम गुरुवार को मोबाइल चोर गिरोह के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिये राजखरसांवा में छापामारी की.
इस दौरान मोबाइल चोर गिरोह के मुख्य आरोपी ललन मोदी, गुरूराम मोदी, दुलार मोदी तथा एक 12 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार सभी से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि ललन, गुरूराम व दुलार तीनों संगे भाई है. जबकि 12 वर्षीय युवक ललन का अपना बेटा है. ये लोग छोटे-छोटे बच्चों का टोली बना कर चक्रधरपुर, जमशेदरपुर, चाईबासा आदि क्षेत्रों में भेज कर मोबाइल व अन्य सामग्री का चोरी करवाते हैं.
बच्चों द्वारा चोरी कर लाये गये मोबाइल चार अन्य सामानों को राजखरसांवा में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बसे बस्ती में छोटी सी दुकान संचालित कर बेचा जाता है. बताया गया कि बस्ती में ललन मोदी द्वारा बिस्कुट, चॉकलेट आदि वस्तु का छोटा सा दुकान चलाता है. उस दुकान से चोरी का सामान व मोबाइल खरीद बिक्री का कारोबार करता था.
इएमआइ नंबर से पुलिस चोर सरगना तक पहुंची : कुछ माह पूर्व चक्रधरपुर के चांदमारी में एक चोरी की घटना हुई थी. पीड़ित परिवार ने चक्रधरपुर थाना में मोबाइल व अन्य सामान चोरी होने की लिखित शिकायत की थी.
सैमसंग जे-3 मोबाइल के इएमआई नंबर से पुलिस ने 2 मई को सरायकेला, रांची, महालीमुरूम के कुल छह लोगों को हिरासत में लिया था. ये सभी चोरी मोबाइल के खरीददार थे. पुछताछ कर पुलिस ने सभी को छोड़ दिया. चोरी का एक मोबाइल छह लोग के पास पहुंचा. पुलिस मोबाइल उपयोग कर रहे व्यक्ति को इएमआई नंबर के माध्यम से पकड़ा. इसके बाद लगातार पूछताछ करते करते सरगना तक पहुंच गयी. हालांकि पुलिस ने चोर गिरोह पकड़े जाने का कोई खुलासा नहीं किया है.
छोटे बच्चों की टोली बना कर चक्रधरपुर, जमशेदपुर, चाईबासा आदि क्षेत्रों में चोरी करवाते थे गिरफ्तार आरोपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement