21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन के शौचालय में लगा रहता है ताला, झाड़ियों में शौच जाते हैं यात्री

हर माह करोड़ों का राजस्व देने वाले स्टेशन में यात्री सुविधा नहीं बनने के बाद से शौचालय का ताला नहीं खुला किरीबुरू : चक्रधरपुर रेल डिवीजन का बड़ाजामदा स्टेशन रेलवे को हर माह करोड़ों रुपये का राजस्व देता है. इसके बावजूद बड़ाजामदा स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री सफाई व […]

हर माह करोड़ों का राजस्व देने वाले स्टेशन में यात्री सुविधा नहीं

बनने के बाद से शौचालय का ताला नहीं खुला

किरीबुरू : चक्रधरपुर रेल डिवीजन का बड़ाजामदा स्टेशन रेलवे को हर माह करोड़ों रुपये का राजस्व देता है.

इसके बावजूद बड़ाजामदा स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है.

प्रधानमंत्री सफाई खुले में शौच प्रथा खत्म करने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. वहीं बड़ाजामदा रेल स्टेशन में यात्रियों के लिए बना एकमात्र शौचालय बनने के बाद आजतक खुला ही नहीं है. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को शौच के लिए आसपास झाड़ियों का सहारा लेना पड़ता है.

सबसे अधिक दिक्कत महिला यात्रियों को होती है.

इस संबंध में यात्रियों ने कई बार स्टेशन के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन शौचालय का ताला नहीं खुला. गौरतलब है कि इस स्टेशन का सौंदर्यीकरण यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग स्थानीय लोग सांसद लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक गीता कोड़ा समेत विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि से कर चुके हैं.

इसके बावजूद सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इस संबंध में स्टेशन मास्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन िरसीव नहीं किया.

इधर, प्रतीक्षालय पर आरपीएफ का कब्जा, धूप में खड़े रहते हैं यात्री

वहीं दूसरी ओर स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए बना प्रतीक्षालय रूम में भी ताला लगा रहता है. इसपर आरपीएफ जवानों का कब्जा है. वहीं प्रतीक्षालय खोलते बंद करते हैं.

स्टेशन परिसर में पेयजल और यात्री शेड की समस्या है. पिछले कुछ वर्षों में प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर दो यात्री शेड बने. वह स्टेशन के आखिरी छोर पर है,

जहां जनशताब्दी की एसी बोगी लगती है. यात्री धूप में खड़ेखड़े होकर ट्रेन का इंतजार करने को विवश हैं. बारिश के मौसम में यात्री भींगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें