बड़बिल : जोड़ा थाना के बिरकेला ग्राम में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी कि हत्या इसलिए कर दी कि उसने 2900 रु पये शराब पीने में उड़ा दिये. घटना मंगलवार की है. पुलिस ने आरोपी पति मनोज महाकुड़ (32) को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि 11 मार्च कि सुबह पत्नी सरोजनी महाकुड़ (30) को घरेलू खर्च के लिए तीन हजार रुपये देकर मनोज बाहर चला गया था. रात 10 बजे वह लौटा, तो उसे पत्नी नशे में धुत मिली. मनोज ने तीन हजार रुपये के बारे में पूछा, तो सरोजनी ने 100 रु पये लौटाते हुए कहा कि 2900 रुपये उसने शराब पर खर्च कर दिये.
इससे नाराज मनोज ने पहले पत्नी की पिटाई की और फिर नशे में धुत सरोजनी को घसीटते हुए बाहर ले आया. यहां उसने जमीन पर पड़े एक बड़े पत्थर पर सरोजिनी का सिर पटक कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद मनोज सरोजनी का शव घर के भीतर रखकर दरवाजे पर बैठ गया. मनोज ने किसी को भी घर के अंदर जाने नहीं दिया. खबर पाकर सरोजिनी के भाई अश्वनी नायक ने बुधवार रात नौ बजे बिलाईपदा पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने जोड़ा बीडीओ घासीराम मुर्मू की उपस्थिति में घर से शव को बरामद किया. गिरफ्तार मनोज ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. मनोज और सरोजनी का 10 साल पूर्व प्रेम विवाह हुआ था. उन्हें एक सात वर्षीय बेटी और एक पांच वर्ष का बेटा है.