गुवा : सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि मजदूर के हक में लड़ाई लड़ना मजदूर नेता का काम है. अपने हक के लिये लड़ने वाले मजदूर नेता व मजदूरों पर 107 का केस लगाना सरासर गलत है. सेल प्रबंधन जल्द मजदूर नेता रमा पांडे व मजदूरों पर लगे 107 का केस हटा ले. मंगलवार को गुवा पहुंचे सांसद लक्ष्मण गिलुवा गुवा सेल के जीएम मानस विश्वास से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने जीएम का ध्यान सेल के अस्पताल में प्राइवेट तौर पर इलाज कराने में आने वाली उंची फीस की ओर खींचा.
वहीं गुवा मार्केट की दुकानों का भाड़ा कम कराने, गुवा से नोवामुंडी इंटर कॉलेज तक जाने के लिए बस की व्यवस्था लागू करने, सेल के सभी अस्पताल में डॉक्टरों की बहाली करने, कारो नदी में सेल की ओर से फेंके जा रहे कचरे को साफ कराने, साल भर से अटके अनुकंपा पर नौकरी के मामलों का जल्द समाधान करने की बात कही. गुवा सेल के जीएम ने कहा कि जल्द ही सेल के अस्पतालों में प्राइवेट इलाज की फीस में कमी की जायेगी. डॉक्टरों की समस्या को सुलझाने के लिये 6 डॉक्टरों को नियुक्त किया गया था.
लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ दी. सेल ने किरीबुरू, गुवा व चिड़िया सेल के अस्पताल के लिए दस नये डॉक्टरों की नियुक्ति की है. मई में सभी डॉक्टर योगदान देंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द कारो नदी की सफाई की जायेगी. एक माह के भीतर अनुकंपा में नौकरी मामले को सुलझा लिया जायेगा. वहीं पिलेट प्लांट के शुरू होने पर कई लोगों को नौकरी मिलेगी.