जमीन िववाद . ईंट से दांत तोड़ा, महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की
Advertisement
दो पक्षों में मारपीट, छह लोग घायल
जमीन िववाद . ईंट से दांत तोड़ा, महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की चाईबासा : सदर थाना अंतर्गत एसपीजी कंपाउंड में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गये. घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. घायलों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इनमें […]
चाईबासा : सदर थाना अंतर्गत एसपीजी कंपाउंड में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गये. घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है.
घायलों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इनमें विश्वनाथ सोनकर, काशीनाथ सोनकर, भैरो नाथ सोनकर एवं दूसरे पक्ष में गुरुचरण सोनकार, सूरज सोनकर और मनीष सोनकर शामिल हैं. घायल विश्वनाथ सोनकर ने बताया कि दूसरे पक्ष गुरुचरण सोनकर के साथ काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है.
विवादित जमीन पर केस भी जीत दर्ज है. बावजूद अब उस जमीन पर गुरुचरण व उसके परिवार द्वारा कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह हम सभी लोग घर पर थे. उसी समय गुरुचरण सोनकर, मनीष सोनकर और सूरज सोनकर हथियार से लैस होकर आये व गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया,
जिससे काशीनाथ और भैरानाथ को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. बीच-बचाव करने आयी महिला मुनी देवी व किरण सोनकर के साथ भी उक्त लोगों ने धक्का-मुक्का की. इधर, दूसरी पक्ष के गुरुचरण सोनकर ने बताया कि उक्त जमीन बीरसिंह देवगम की है. जमीन की साफ-सफाई के लिए श्री देवगम ने शनिवार को लेबर भेजा. गुरचरण सोनकर लेबरों को श्री देवगम की जमीन को दिखा रहे थे. उसी समय विश्वनाथ सोनकार के घर की महिलाएं वहां आयी और लेबरों के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की.
विश्वनाथ सोनकर, काशीनाथ सोनकर व भैरोनाथ सोनकर लाठी-डंडा से लैस होकर हो आये और हमलोगों पर मारपीट की. उन्होंने कहा कि विश्वनाथ ने पत्थर व ईंट से मारकर गुरुचरण सोनकर की दांत तोड़ दिया. दोनों पक्षों की ओर से सदर थाना में मामला दर्ज : सदर थाना में दोनों पक्षों की ओर से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष विश्वनाथ सोनकर ने गुरुचरण सोनकर, सूरज सोनकर और मनीष सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दूसरे पक्ष गुरुचरण सोनकर ने विश्वनाथ सोनकर, भैरोनाथ सोनकर, काशीनाथ सोनकर, मुनी देवी प्रभा देवी को आरोपी बनाया है. गुरुचरण ने बताया है कि उसका पॉकेट से विश्वनाथ सोनकर ने आठ सौ रुपया छिन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement