आरडीडीइ की अगुवाई में जांच टीम गठित
चाईबासा : जाली सर्टिफिकेट मामले की जांच के लिये शिक्षा विभाग द्वारा टीम गठित की गयी है. प्रमंडलीय शिक्षा उपनिदेशक भलेरियन तिर्की के नेतृत्व में यह टीम मामले की जांच करेगी. टीम के सदस्य के रुप में सरायकेला-खरसावां के डीइओ, जमशेदपुर के डीएसइ तथा सरायकेला-खरसवां के डीएसइ को शामिल किया गया है.
पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त के निर्देश पर गठित छापामारी दल द्वारा जब्त दस्तावेजों के आधार पर जांच के बिंदु तय किये गये है. खासकर कब से जाली सर्टिफिकेट का यह गोरख धंधा चल रहा है. अगर मार्कशीट जैक का है तो यह कॉलेज के संचालन समिति के पास कैसा आया? या फिर यह बिना भरा मार्क शीट जाली तो नही है? अगर यह जाली है तो इसे कहां छपाया गया? जांच में रजिस्टर में सीरियल से नाम क्यों दर्ज नहीं किया गया? सरकारी अनुदान के गबन के लिये शिक्षकों की नियुक्ति का फर्जीवाड़ा तो नहीं किया गया. इसके अलावा पास व ग्रेड दिलाने के लिये हस्ताक्षर कर लिये गये पैसे संबंधी डाक्यूमेंट की भी जांच की जायेगी.