21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ने रेडियो सेंटर के कार्यक्रम व कर्मियों का ब्योरा मांगा

चाईबासा रेडियो सेंटर से नक्सलियों को सूचना पहुंचाने का मामला बीते एक माह में हुए सभी कार्यक्रम का विस्तार से जानकारी मांगी कर्मचारियों का पूरा पता व मोबाइल नंबर संग्रह कर रही पुलिस कार्यक्रम वार एंकरिंग करने वाले कर्मचारियों पर पुलिस रख रही नजर चाईबासा : चाईबासा रेडियो सेंटर से कोड वर्ड के माध्यम से […]

चाईबासा रेडियो सेंटर से नक्सलियों को सूचना पहुंचाने का मामला

बीते एक माह में हुए सभी कार्यक्रम का विस्तार से जानकारी मांगी
कर्मचारियों का पूरा पता व मोबाइल नंबर संग्रह कर रही पुलिस
कार्यक्रम वार एंकरिंग करने वाले कर्मचारियों पर पुलिस रख रही नजर
चाईबासा : चाईबासा रेडियो सेंटर से कोड वर्ड के माध्यम से नक्सलियों को सूचना पहुंचाने के मामले में एसपी अनीश गुप्ता ने जांच के निर्देश दिये हैं. इसके बाद डीएसपी (हेडक्वार्टर) प्रकाश सोय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने रेडियो सेंटर के प्रबंधन से सभी कार्यक्रम व कार्यरत कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है. बीते एक माह में हुए सभी कार्यक्रम का विस्तार से ब्योरा देने को कहा गया है. वहीं किस कार्यक्रम में कौन-कौन से कर्मचारियों ने एंकरिंग की है,
इसकी सूची मांगी गयी है. उन कर्मचारियों का ब्योरा अलग से मांगा गया है, जो लंबे समय से रेडियो सेंटर में कार्यरत हैं. इसके पूर्व इनमें से किसी कर्मचारी का नाम नक्सलियों से जुड़ा है या नहीं. इसकी रिपोर्ट तलब की गयी है. लोकल व बाहर से आकर काम करने वाले कर्मचारियों का पूरा पता व मोबाइल नंबर पुलिस ने संग्रह कर रही है. सूचना लेन-देन के लिए रेडियो नेटवर्क के इस्तेमाल की आशंका
सुरक्षा के लिए मोबाइल नेटवर्क से दूरी बनाते हुए नक्सली संगठन ने सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए रेडियो नेटवर्क का इस्तेमाल किया है, ऐसी आशंका है. पुलिस हर पहलु की जांच कर आशंका को दूर करने में जुट गयी है.
एक दशक पूर्व की फाइल खंगाल रही पुलिस : गौरतलब हो कि चाईबासा रेडियो स्टेशन से संबंध रखने वाले कुछ लोगों का नक्सलियों से संपर्क का खुलासा करीब एक दशक से भी पहले हुआ था. इसके आधार पर पुलिस ने साल 1990-2000 और 2007 की फाइलों को खंगाल रही है. हालांकि पुलिस अबतक की जांच की अग्रगति को लेकर किसी तरह के खुलासा बचना चाह रही है.
चाईबासा रेडियो सेंटर से नक्सलियों को सूचना पहुंचाने का मामला
बीते एक माह में हुए सभी कार्यक्रम का विस्तार से जानकारी मांगी
कर्मचारियों का पूरा पता व मोबाइल नंबर संग्रह कर रही पुलिस
कार्यक्रम वार एंकरिंग करने वाले कर्मचारियों पर पुलिस रख रही नजर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चाईबासा रेडियो स्टेशन से कई बिंदुओं पर सूचना मांगी गया है. इसके आने के बाद कुछ स्पष्ट हो पायेगा. इसके अलावा अन्य पहलुओं से जांच जारी है.
– प्रकाश सोय, डीएसपी, चाईबासा सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें