पुरानी केरा मेला संचालन समिति ने की बैठक, कहा
Advertisement
नवगठित केरा मेला संचालन समिति अवैध
पुरानी केरा मेला संचालन समिति ने की बैठक, कहा नव गठित कमेटी में मुकुट चोरी के आरोपी व असामाजिक तत्वों को शामिल करने का आरोप चक्रधरपुर : चक्रधरपुर केरा गांव में सरकारी मान्यता प्राप्त केरा मेला संचालन समिति के सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष परेश नायक की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में विगत दिनों […]
नव गठित कमेटी में मुकुट चोरी के आरोपी व असामाजिक तत्वों को शामिल करने का आरोप
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर केरा गांव में सरकारी मान्यता प्राप्त केरा मेला संचालन समिति के सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष परेश नायक की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में विगत दिनों गठित नये केरा मेला संचालन समिति का विरोध करते हुये मान्य नहीं होने की बात कही गयी. बैठक में कहा गया कि पुराने केरा मेला संचालन समिति को ही सरकारी मान्यता प्राप्त (निबंधन संख्या917/2012-13) है. आनन-फानन में नयी कमेटी का गठन कर चोर, बदमाश, न्यायालय के सजा भोगी व गांव में अशांति पैदा करने वाले व्यक्ति को शामिल किया गया है. नवगठित कमेटी के अध्यक्ष के परिवार पर केरा मेला मुकुट चोरी करने का आरोप है.
मुकुट चोरी करने के मामले में अब तक न्यायालय में मामला चल रहा है. पुलिस प्रशासन पुराने केरा मेला संचालन समिति को बिना जानकारी दिये असामाजिक तत्वों को प्राथमिकता देकर नयी कमेटी का गठन किया गया है. जो किसी भी रूप में मान्य नहीं है. पुरानी कमेटी के सदस्य को बैठक की जानकारी नहीं दी गयी है. सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान शांति भंग करने वाले दयानिधि मंडल को कमेटी में स्थान दिया गया है. विगत 22 मार्च को ग्रामीण मुंडा, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य व प्रखंड प्रमुख ने आमसभा कर अनुमंडल पदाधिकारी को केरा मेला संचालन के लिये अनुमति लेकर आवेदन दिया गया था. ग्रामीणों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि सरकारी मान्यता प्राप्त केरा मेला संचालन समिति ही वर्तमान में रहेगी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दिव्यांशु झा से मिल कर समस्याओं से अवगत कराने की बात कही गयी. मौके पर सचिव कामाख्या साहु, कोषाध्यक्ष एपी राउत, अभिजीत भट्टाचार्य, बुंदा साहु, राजू साहु, शांतनु साहु, नीलमनी साहु, चितांमणी साहु, कुंजो साहु, चंदावती साहु, भगवती साहु, माटू राम हेंब्रम, प्रदीप साहु, नरेश नंदा, विगनू दास, रूपराज दास, विदेशी साहु, केशव साव, सागर मोदक, मानसिंह नायक, टीमा नायक, तापस मोदक, गोनो नायक, भीखू नापित, जगन्नाथ साहु आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement