चाईबासा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने की कार्रवाई
Advertisement
बिन अनुमति सड़क खोदी, एयरटेल को शो-कॉज
चाईबासा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने की कार्रवाई कंपनी ने जवाब में पूर्व में अनुमति लेने की बात कही है इस संबंध में कंपनी ने कागजात पेश नहीं किया है गड्ढा खोदकर सड़कों को बरबाद कर रही कंपनियां चाईबासा : बिना अनुमति के हाल ही में बनी सड़कों की खुदाई करने को लेकर चाईबासा […]
कंपनी ने जवाब में पूर्व में अनुमति लेने की बात कही है
इस संबंध में कंपनी ने कागजात पेश नहीं किया है
गड्ढा खोदकर सड़कों को बरबाद कर रही कंपनियां
चाईबासा : बिना अनुमति के हाल ही में बनी सड़कों की खुदाई करने को लेकर चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण ने दूरसंचार कंपनी एयरटेल को शो-कॉज किया है. वहीं इसकी एक कॉपी सदर थाने में दी गयी है. हालांकि कंपनी ने अपने जबाव में पूर्व में अनुमति लेने की बात कही है, लेकिन इससे संबंधित कागजात नहीं दिखाया गया. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन प्रसाद सिन्हा के स्थानांतरण होते ही चाईबासा की सड़कों की बदहाली शुरू हो गयी है.
एक ओर सड़कों का निर्माण चल रहा है, वहीं दूसरी और मोबाइल टावर कंपनी के ठेकेदार व जलापूर्ति का काम देख रही ठेका कंपनी जगह-जगह गड्ढे खोदकर सड़क को बरबाद कर रही है. इसके साथ सुंदरता के लिए लगाये गये पेवर्स ब्लॉक को हटाकर सड़क का सत्यानाश कर दिया है. चाईबासा टाउन, गांधी टोला समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में जगह-जगह पर सड़कों को बेतरतीब ढंग से खुदाई कर छोड़ दिया गया है. इसके कारण आने जाने वाले वाहन संचालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement