माओवादी समर्थकों से पुलिस कर सकती है पूछताछ
Advertisement
दिनभर रिकॉर्ड खंगालती रही पुलिस
माओवादी समर्थकों से पुलिस कर सकती है पूछताछ मामला रेडियो केंद्र से नक्सलियों को सूचना पहुंचाने का चाईबासा में सक्रिय माओवादी समर्थक हुए भूमिगत चाईबासा : रेडियों केंद्र से नक्सलियों को सूचना पहुंचाये जाने के मामले की जांच में पुलिस ने तेजी लानी शुरू कर दी है. उधर, पुराने रैकेट की नयी सक्रियता के खुलासे […]
मामला रेडियो केंद्र से नक्सलियों को सूचना पहुंचाने का
चाईबासा में सक्रिय माओवादी समर्थक हुए भूमिगत
चाईबासा : रेडियों केंद्र से नक्सलियों को सूचना पहुंचाये जाने के मामले की जांच में पुलिस ने तेजी लानी शुरू कर दी है. उधर, पुराने रैकेट की नयी सक्रियता के खुलासे के बाद चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है. नक्सलियों से संपर्क के आरोप में पूर्व में सुरक्षा बलों के निशाने पर रहे कई सहयोगी रातो रात भूमिगत हो गये हैं. उधर, इस संबंध में शनिवार को पुलिस पूर्व में दर्ज हुए मामलों को खंगालती रही. डीएसपी हेडक्वाटर प्रकाश सोय को पिछले डेढ़ दशक के दौरान इस तरह के मामलों में दर्ज हुयी प्राथमिकी व गिरफ्तार लोगों की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, ताकि पुलिस उनके रिकॉर्ड को खंगाल सके.
इस क्रम में पुलिस ने 1999 से लेकर 2016 तक के फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है. शनिवार को इस मामले को लेकर एसपी अनील गुप्ता ने एएसपी मनीष रंजन व डीएसपी प्रकाश सोय के साथ मीटिंग भी की. इस दौरान कई पहलुओं पर चर्चा की गयी.
गिरफ्तार माओवादी समर्थकों से फिर होगी पूछताछ
नक्सली संगठनों द्वारा एक बार फिर जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए रेडियो नेटवर्क का इस्तेमाल किये जाने के मामले में पुलिस पूर्व में गिरफ्तार हो चुके माओवादी समर्थकों से फिर से पूछताछ करेगी. उधर, पुलिस के खुफिया विभाग के सूचनाओं के मुताबिक माओवादी पिछले एक साल से रेडियो सेंटर के आस-पास सक्रिय हैं. नक्सलियों ने सर्किट हाउस के केयर टेकर बीरेंद्र दास को भी अपने साथ मिला लिया था. पिछले दिनों सीएम के प्रोग्राम से पूर्व उन्हें मारने की धमकी देने के लिये सुफलसाई नहर के पास धमकी भरा बैनर लगाया गया था. जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने बीरेंदर को गिरफ्तार किया था.
नक्सलियों के समर्थन में कहीं कोई नेटवर्क खड़ा न हो सके, इसके लिये मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. अगर जरूरत पड़ी तो पूर्व में हुई गिरफ्तारियों से संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जायेगी.
अनीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement