नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में 98.87 करोड़ का बजट पारित
Advertisement
श्मशान घाट पर लगेगा विद्युत शवदाह गृह
नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में 98.87 करोड़ का बजट पारित गोवंश लाइसेंस पर प्रतिबंध, जबकि सिर्फ खस्सी व मुर्गी की मांस बिक्री का लाइसेंस दिया जायेगा चक्रधरपुर : बुधवार को नगर पर्षद कार्यालय में बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष कृष्णदेव साह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से पर्षद अंतर्गत वर्ष 2017-18 के लिए […]
गोवंश लाइसेंस पर प्रतिबंध, जबकि सिर्फ खस्सी व मुर्गी की मांस बिक्री का लाइसेंस दिया जायेगा
चक्रधरपुर : बुधवार को नगर पर्षद कार्यालय में बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष कृष्णदेव साह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से पर्षद अंतर्गत वर्ष 2017-18 के लिए कुल 105.41 करोड़ आय एवं 98.87 करोड़ व्यय की अनुमानित बजट स्वीकृति की गयी. सरकार से प्राप्त आवंटन के आलोक में ट्रिपर डस्टबीन उठाने के लिए कंटेनर वाहन, ट्राइ साइकिल खरीदने की स्वीकृति, नप क्षेत्र के सभी चापाकलों की मरम्मत करने, शिफ्टेज योजना के अंतर्गत सिवरेज ड्रेनेज का प्रस्ताव बनाकर सरकार को देने. 14वें वित्त आयोग के तहत छठ घाट में सीढ़ी, सौंद्रर्यीकरण एवं छठ घाट निर्माण, ब्लॉक कॉलोनी एवं मिल्लत कॉलोनी में ड्रेन सिस्टम का निर्माण करने,
श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण करने, 51 करोड़ 25 लाख से सोनुवा के पनसुवां डैम से शहरी जलापूर्ति योजना का डेंटर निकालने, गोवंश लाइसेंस पर प्रतिबंध लगाते हुए केवल खस्सी व मुर्गी का लाइसेंस 24 घंटे में निर्गत करने, लाइसेंस तीन तर्ज पर 500, 750 व 1250 रुपये में सालाना दर पर निर्गत करने, मार्च के बाद पार्षदों का वेतन भुगतान उपलब्ध राशि से करने, वार्ड-19 में डीप बोरिंग से वाटर सप्लाई करने, उर्दू स्कूल वार्ड संख्या 6 के नाली को दूसरे जगह हस्तांतरण करने, पापड़हाता वार्ड-6 के नाली में पुल निर्माण तथा दो सौ फीट नाली निर्माण करने, वार्ड संख्या 18 में एक सौ फीट सड़क निर्माण करने, वार्ड-20 रूंगटा ब्लॉक से डॉ कैलाश नाथ के घर तक कच्ची नाली को पक्की करने, वार्ड-23 पोटका स्थित इंचिंडासाई में ललित खालकों के घर से संत जेवियर्स स्कूल तक तीन सौ फीट पक्की नाली का निर्माण करने, रामनवमी त्योहार को लेकर मंदिर व अखाड़ों की साफ-सफाई, पेयजल व लाइट की व्यवस्था करने, ऑफिस के लिए कलर प्रिंटर खरीदने समेत आवश्यकता अनुसार सड़क, नाली व अन्य विकास कार्यों में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, उपाध्यक्ष आनंद कसेरा समेत वार्ड पार्षद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement