चाईबासा : स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को अपनी मांगों के लिए झारखंड चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. स्वास्थ्य कर्मी काफी देर तक कार्यालय के बाहर सिविल सर्जन के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन दोपहर तक सीएस अपने कार्यालय में नहीं आये. इसके बाद सीएस ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आवासीय कार्यालय बुलाया. प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवासीय कार्यालय में जाकर वार्ता की.
सीएस ने झींकपानी की एएनएम मार्था साहू का निलंबन, एएनएम संगीता कुमारी की बर्खास्तगी वापस लेने के लिए उपायुक्त को पत्राचार करने का आश्वासन दिया. स्वास्थ्यकर्मियों को छह माह से लंबित वेतन दो-चार दिनों में व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. सीएस के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त हुआ. प्रतिनिधिमंडल में काशीनाथ साहु, अजय प्रसाद, हरदेव सिंह यादव, अशोक सिन्हा, मनोरंजन सिन्हा, संगीता बारी आदि शामिल थी.