चाईबासा : सदर थाना पुलिस ने चोरी मामले में शनिवार की रात में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. न्यायालय ने नाबालिग को रिमांड होम भेज दिया. नाबालिग बड़ी बाजार के गरीब बस्ती का रहनेवाला है. वह इसके पूर्व पांच बार चोरी मामले में रिमांड होम जा चुका है. चार दिन पूर्व रिमांड होम से जमानत पर निकला था.
बड़ी बाजार के सेनटोला निवासी मो आलमगीर ने 25 मार्च को सदर थाना में नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसकी मनिहारी दुकान में घुस कर चोरी का प्रयास कर रहा था.