चक्रधरपुर में कुड़ुख भाषा की पढ़ाई शुरू
Advertisement
मारवाड़ी प्लस टू में 50 छात्रों को मिल रही कुड़ख की शिक्षा
चक्रधरपुर में कुड़ुख भाषा की पढ़ाई शुरू चक्रधरपुर : चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में उरांव सरना समिति व मानकी मुंडा संघ के संयुक्त प्रयास से कुड़ुख भाषा की पढ़ाई शुरू कर दी गयी. इसके लिए 50 छात्रों ने नामांकन कराया है. इससे पूर्व एक सादे समारोह का आयोजन कर सोमा उरांव, जीतू […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में उरांव सरना समिति व मानकी मुंडा संघ के संयुक्त प्रयास से कुड़ुख भाषा की पढ़ाई शुरू कर दी गयी. इसके लिए 50 छात्रों ने नामांकन कराया है.
इससे पूर्व एक सादे समारोह का आयोजन कर सोमा उरांव, जीतू कच्छप, बुधराम लकड़ा, बबलू लकड़ा, कृष्णा सामड, बुधराम उरांव व मथुरा गागराई आदि ने दीप जला कर एवं चाला अयंग की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. अतिथियों ने कुड़ुख भाषा के इतिहास व इसकी महत्ता से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. मौके पर मुख्य रूप से गोल्डेन लकड़ा, राजा कच्छप, रीता उरांव, पूजा उरांव, आनंद मिंज, कृष्णा कच्छप, शिव तिर्की, सूरज तिर्की, किरण खलको, बेबी लकड़ा, सावन कच्छप, श्यलाल कच्छप, करीना मिंज, राजेश मिंज, पूजा लकड़ा, आशी टोप्पो, रेश्मा कच्छप, राहुल हेंब्रम, शिवा कुजूर, प्रिया लकड़ा, शोभा खलको, करन कुजूर, किरण उरांव, लक्ष्मी खलको समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement