बीएड छात्रों ने छात्रवृत्ति में 35,000 की कटौती का किया विरोध
Advertisement
कॉलेजों को घेरा,हंगामा
बीएड छात्रों ने छात्रवृत्ति में 35,000 की कटौती का किया विरोध जमशेदपुर/चाईबासा : जमशेदपुर के अलावा कोल्हान विवि के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी बीएड कॉलेजों में शनिवार को पठन-पाठन कार्य बाधित रहा. कई कॉलेजों में तालाबंदी भी हुई. छात्रों ने सरकार द्वारा लिये गये फैसले के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही यह भी चेतावनी […]
जमशेदपुर/चाईबासा : जमशेदपुर के अलावा कोल्हान विवि के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी बीएड कॉलेजों में शनिवार को पठन-पाठन कार्य बाधित रहा. कई कॉलेजों में तालाबंदी भी हुई. छात्रों ने सरकार द्वारा लिये गये फैसले के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही यह भी चेतावनी दिया कि अगर छात्रों के छात्रवृति में कटौती की जायेगी, तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जायेगा. वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज के साथ ही चाईबासा महिला कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज समेत अन्य सभी कॉलेजों में संचालित बीएड विभाग में विरोध-प्रदर्शन व तालाबंदी की गयी.
एआइडीएसअो की अोर से किया गया था विरोध-प्रदर्शन: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आॅर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) की अोर से पूर्व में ही 25 मार्च को बीएड विभाग में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की गयी थी. एआइडीएसओ के जिलाध्यक्ष प्रवीण महतो ने कहा कि सरकार गरीबों को शिक्षा देने का दावा करती है, लेकिन जब एससी, एसटी व अोबीसी वर्ग के बच्चे बीएड कर रोजगार हासिल करना चाहते हैं, तो फिर यही सरकार इसमें बाधा उत्पन्न कर रही है. राशि में कटौती की जा रही है. श्री महतो ने कहा कि हंगामा करना हमारा उद्देश्य नहीं है, इस मामले में शिक्षा मंत्री, समाज कल्याण मंत्री से भी मुलाकात की गयी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. शनिवार को अलग-अलग टीम बनाकर कॉलेजों में विरोध-प्रदर्शन किया गया. जिसमें युधिष्ठिर, रिंकी बंसियार, समर महतो, ज्योति पाल, असीत पाल, संजय महतो, पूर्णिमा टुडू, सोहन महतो आदि शामिल थे.
चाईबासा महिला कॉलेज:चाईबासा महिला कॉलेज की बीएड छात्राओं ने शनिवार को कॉलेज कार्यालय के प्रवेश गेट पर धरना दिया. छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्या से मुलाकात कर समस्या रखी. प्राचार्या ने छात्राओं की मांग सरकार तक भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्राएं डीसी ऑफिस पहुंची.
ग्रेजुएट कॉलेज : ग्रेजुएट कॉलेज में सुबह करीब 10 बजे सभी पहुंचे. इसके बाद यहां नारेबाजी हुई अौर क्लास बंद करवाया गया. हालांकि इस दौरान सामान्य वर्ग की छात्राअों ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि वे काफी दूर से पढ़ाई करने के लिए आयी हैं, लेकिन अक्सर कॉलेज में किसी ना किसी कारण से पढ़ाई बाधित होती है. उन्होंने बंदी का विरोध किया, लेकिन एआइडीएसअो से जुड़ी छात्राअों ने अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखा.
वीमेंस कॉलेज : वीमेंस कॉलेज में सुबह करीब 9 बजे से विरोध शुरू हुआ. यहां छात्राअों ने कॉलेज के मुख्य गेट को ही जाम कर दिया. सभी छात्राएं यहां धरने पर बैठ गयी अौर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करती रही. इस दौरान उनके हाथों में एआइडीएसअो से संबंधित तख्तियां भी था. दोपहर करीब 2 बजे तक यह आंदोलन जारी रहा.
को-ऑपरेटिव कॉलेज : को-ऑपरेटिव कॉलेज में संचालित बीएड विभाग में उग्र आंदोलन किया गया. यहां सभी ने बीएड विभाग में तालाबंदी कर दी. कॉलेज में सभी ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. जिलाध्यक्ष प्रवीण महतो के नेतृत्व में यहां प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन की वजह से सारे छात्र वापस लौट गये. हालांकि कुुछ शिक्षक वहां डटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement