सड़क चौड़ीकरण से थाना रोड के कई घरों की टूटने की आशंका
Advertisement
सीकेपी-मनोहरपुर पथ चौड़ीकरण का विरोध
सड़क चौड़ीकरण से थाना रोड के कई घरों की टूटने की आशंका थाना रोड के लोगों ने की बाइपास बनाने की मांग चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-मनोहरपुर सड़क चौड़ीकरण का थाना रोड के लोगों ने विरोध किया है. बुधवार को थाना रोड स्थित प्रधान निवास में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान की अध्यक्षता में थाना रोड के लाेगों […]
थाना रोड के लोगों ने की बाइपास बनाने की मांग
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-मनोहरपुर सड़क चौड़ीकरण का थाना रोड के लोगों ने विरोध किया है. बुधवार को थाना रोड स्थित प्रधान निवास में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान की अध्यक्षता में थाना रोड के लाेगों ने बैठक की, जिसमें कहा गया कि चक्रधरपुर थाना रोड से एनएच-75 (ई) तक सड़क काफी संकीर्ण है. यहां सड़क चौड़ीकरण होने से कई लोगों के घर तोड़ने पड़ेंगे. साथ ही आबादी अधिक होने के परिणामस्वरूप सुलभ यातायात भी संभव नहीं है. आये दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी. इसका एकमात्र विकल्प बाइपास ही है, जो आवश्यक है. इससे आमजनों को असुविधा भी नहीं होगी, यातायात भी सुलभ हो जायेगा. बाइपास को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने भी पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार को पत्र भेजा है.
पत्र में सांसद श्री गिलुवा ने कहा है कि संजय नदी पुलिया के समीप से ग्राम टिकरचांपी के बगल मार्ग से ठसकपुर होते हुए इंदकाटा पुलिया पार कर एनएच-75(ई) को जोड़ा जाये. संजय नदी पुलिया पार कर श्मशान काली मंदिर के सामने से आरपीएस इंटर कॉलेज के समीप से एनएच-75(ई) को जोड़ा जा सकता है. पत्र प्रधानमंत्री व जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त को भी भेजा गया है. बैठक में विनोद गुप्ता, विटोन मिस्त्री, काजल मंडल, सुशील प्रधान, आनंद महतो, मुकेश, लालटू, विक्की, प्रिंस ठाकुर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement