राउरकेला में लेवी वसूलने गये थे पीएलएफआइ नक्सली
Advertisement
एरिया कमांडर राधा नायक समेत तीन नक्सली गिरफ्तार
राउरकेला में लेवी वसूलने गये थे पीएलएफआइ नक्सली चाईबासा : पीएलएफआइ संगठन के दो लाख रुपये के इनामी नक्सली एरिया कमांडर राधा नायक राउरकेला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पीएलएफआइ का यह कुख्यात अपराधी पिछले चार माह से पुलिस के रडार पर था. पुलिस ने उसके साथ उसके साथी पीएलएफआइ सदस्य रमेश सिंह व […]
चाईबासा : पीएलएफआइ संगठन के दो लाख रुपये के इनामी नक्सली एरिया कमांडर राधा नायक राउरकेला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पीएलएफआइ का यह कुख्यात अपराधी पिछले चार माह से पुलिस के रडार पर था. पुलिस ने उसके साथ उसके साथी पीएलएफआइ सदस्य रमेश सिंह व टोरपा के सुजीत कुमार साहु को भी पकड़ने में कामयाब रही. इनकी गिरफ्तारी सोमवार की शाम राउरकेला स्टेशन से उस समय की गयी है. जब तीनों ट्रेन के जरिये बानो जाने की फिराक में थे.
इनके पास से हथियार व रुपये बरामद हुए है. राउरकेला पुलिस इन्हें गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. उनकी निशानदेही पर मंगलवार को राउरकेला, बिसरा, जराईकेला, नोवागांव व बिरमित्रापुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर छापामारी की. राउरकेला पुलिस को यह कामयाबी पश्चिम सिंहभूम पुलिस के सटीक सूचना पर मिली है. पुलिस सूत्रों की माने तो एसपी अनीश गुप्ता के पश्चिम सिंहभूम जिले के एसपी का प्रभार संभालने के बाद पुलिस पीएलएफआइ के खिलाफ जोर शोर से अभियान चलाने में जुटी है. पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे
ओड़िशा-झारखंड बॉर्डर में सक्रिय पीएलएफआइ संगठन के दस्तों पर नजर रख रही पुलिस को सोमवार की शाम एक अच्छी इनपुट मिली थी. पुलिस को पता चला था कि झारखंड के सिमडेगा अंतर्गत बानो क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात पीएलएफआइ नक्सली राधा मोहन अपने दो साथियों के साथ लेवी वसूलने राउरकेला गया हुआ है, जहां से उसे ट्रेन के जरिये बानो लौटना है.
पश्चिम सिंहभूम पुलिस की ओर से इसकी जानकरी राउरकेला पुलिस को दी गयी थी. राउरकेला पुलिस ने राउरकेला स्टेशन पर जाल बिछाया था. राधामोहन के मोबाइल को ट्रेस कर रही पुलिस ने उसे स्टेशन से उस समय पकड़ा, जब वह बानो जाने के लिये ट्रेन का इंतजार कर रहा था. उसके साथ पुलिस ने उसके दोनों साथियों को भी धर दबोचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement