मुफस्सिल थानांतर्गत नरसंडा निवासी को लगाया चूना, सदर थाने में केस दर्ज
Advertisement
बैंक अफसर बता कर एटीएम पिन पूछा, उड़ा लिये Rs 75 हजार
मुफस्सिल थानांतर्गत नरसंडा निवासी को लगाया चूना, सदर थाने में केस दर्ज बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बनकर किया था फोन बैंक ऑफ इंडिया खाते से 25000 व यूको बैंक खाते से 49, 980 रुपये उड़ाये पेट काट मजदूर ने जमा किये रुपये चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत नरसंडा (मोचीसाई) निवासी दैनिक मजदूर पप्पू राम के […]
बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बनकर किया था फोन
बैंक ऑफ इंडिया खाते से 25000 व यूको बैंक खाते से 49, 980 रुपये उड़ाये
पेट काट मजदूर ने जमा किये रुपये
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत नरसंडा (मोचीसाई) निवासी दैनिक मजदूर पप्पू राम के दो बैंक खातों से खुद को बैंक अधिकारी बताकर 74,980 रुपये की निकासी कर ली गयी.मामला दो मार्च का है. पीड़ित पप्पू ने पांच मार्च को सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले के अनुसार दो मार्च की सुबह करीब 10 बजे मोबाइल नंबर 9905854610 से पप्पू को फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया. खाते का सत्यापन की बात कह बैंक खाता एवं एटीएम पिन नंबर मांगा. पप्पू ने सारी जानकारी दे दी. इसके बाद फोन करने वाले ने पूछा कि आपका और किसी बैंक में खाता है. इसपर पप्पू ने यूको बैंक का खाता नंबर व एटीएम पिन बता दिया.
जानकारी मिलने के कुछ देर में उड़ा लिए पैसे : खाता संख्या व एटीएम का पिन बताने के कुछ देर बाद पप्पू के फोन पर राशि निकासी का मैसेज आया. इसके बाद वह सीधे दोनों बैंक पहुंचे. यहां जांच में पता चला कि यूको बैंक खाता से 49,980 रुपये व बैंक ऑफ इंडिया खाता से 25,000 रुपये की निकासी की गयी.
अज्ञानता के कारण गयी गाढ़ी कमाई : पप्पू ने बताया कि वह दैनिक मजदूर है. वह पेट काट कर भविष्य के लिए पैसे जमा कर रहा था. उसकी अज्ञानता के कारण अपराधियों ने उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement