17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक मूल्यांकन में विद्यालय बदल कर वीक्षण एवं मूल्यांकन का कार्य करें

चाईबासा : मंगलवार को टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय में संकुल स्तरीय बैठक संकुल संचालक उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में होने वाली वार्षिक मूल्यांकन में विद्यालय बदलकर वीक्षण एवं मूल्यांकन कार्य करने की बात कही गयी. जिला परिवर्तन दल की सदस्य रानी पूनम ने सक्षम हैं हम कार्यक्रम […]

चाईबासा : मंगलवार को टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय में संकुल स्तरीय बैठक संकुल संचालक उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में होने वाली वार्षिक मूल्यांकन में विद्यालय बदलकर वीक्षण एवं मूल्यांकन कार्य करने की बात कही गयी. जिला परिवर्तन दल की सदस्य रानी पूनम ने सक्षम हैं हम कार्यक्रम विद्यालयों में सुचारु रूप से संचालन की बात कही. इस संबंध में प्रथम फाउंडेशन के प्रशिक्षक ज्ञांति आल्डा ने सुझाव दिया कि बच्चों की

सीखने का स्तर अनुसार समूह बनाकर वर्ग काम दिया जाये. बैठक में प्रथम फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक सुमन होनहागा ने कक्षा 3 से 5 के बच्चों की मूल्यांकन का प्रपत्र का वितरण किया. इस दौरान संकुल स्तरीय पांच सदस्यीय परिवर्तन दल का गठन किया गया, जिसमें कर्मठ शिक्षकों उपेंद्र सिंह, मालती सिंकू, अनुराग वर्मा, सुजीत कुमार विश्वकर्मा और संजीव देव बर्मन का चयन किया गया. बैठक में उपेंद्र सिंह, कृष्णा देवगम, उपेंद्र प्रसाद, फूलमती पुरती, फूलमती सावैयां, पोनामी सावैयां, संगीता सावैयां, मालती सिंकू, दयंती कुंकल, राजेश कुमार महतो, अनुराग वर्मा, शकुंतला दिग्गी, सुमित्रा पुरती आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें