22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के परिजन हुए सम्मानित

सुमिता होता फाउंडेशन : शिविर में 130 यूनिट रक्त संग्रहित चक्रधरपुर : पुरानीबस्ती स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को सुमिता होता फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय रक्तदान शिविर में कुल 130 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में आमंत्रित अतिथि विधायक शशिभूषण सामाड, खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णदेव शाह, […]

सुमिता होता फाउंडेशन : शिविर में 130 यूनिट रक्त संग्रहित

चक्रधरपुर : पुरानीबस्ती स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को सुमिता होता फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय रक्तदान शिविर में कुल 130 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में आमंत्रित अतिथि विधायक शशिभूषण सामाड, खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णदेव शाह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक षाड़ंगी, आजसू विधानसभी प्रभारी रामलाल मुंडा, जेडआरयूसीसी सदस्य संजय मिश्र, जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान,
एनसीसी इंचार्ज प्रो एके त्रिपाठी, समाजसेवी विनोद भगेरिया, मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के महासचिव तजम्मुल हुसैन, वार्ड पार्षद दिनेश जेना आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया. तत्पश्चात शहीद जोसेफ लागुरी की पत्नी व शहीद दुर्गा चरण महतो की माता को अतिथियों ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इस दौरान जेएलएन कॉलेज के एनसीसी शिविर को सफल बनाने में समिति के सदानंद होता, आरजी जेना, शेष नारायण लाल, जसपाल सालुजा, विवेक कुमार, वेदप्रकाश दास, जोनी मंडल, डिक्की मंडल, मनोज साहु, आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें