डीसी ने सारंडा व पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा की
Advertisement
गुदड़ी में अगस्त तक बिजली
डीसी ने सारंडा व पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा की चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शनिवार को सारंडा व पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा की. इसमें पोड़ाहाट एक्शन प्लान के तहत अगस्त 2017 तक गुदड़ी में पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा करने और बिजली वितरण शुरू करने का आदेश डीसी ने […]
चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शनिवार को सारंडा व पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा की. इसमें पोड़ाहाट एक्शन प्लान के तहत अगस्त 2017 तक गुदड़ी में पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा करने और बिजली वितरण शुरू करने का आदेश डीसी ने दिया. रायगढ़ा व लोढ़ाई में स्वास्थ्य केंद्र खोलने, लोढ़ाई में दो दिन की जगह छह दिन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खोलने और आंगनबाड़ी में रिक्त सेविकाओं और सहायिकाओं की नियुक्ति का आदेश दिया.
मौके पर एसपी अनीश गुप्ता, सीआरपीएफ कमांडेंट टीएच खान समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. सारंडा में स्पेशल डिवीजन की छह स्कीम मार्च तक पूरा करने को कहा.
सारंडा एक्शन प्लान : इंदिरा आवास जल्द पूरा करने पर जोर
सारंडा एक्शन प्लान के तहत 5,463 इंदिरा आवास का निर्माण होना था. डीसी ने शीघ्र इंदिरा आवासों को पूरा करने को कहा. जो अपने अनुसार इंदिरा आवास बना चाह रहे हैं, उन्हें छूट देने का आदेश दिया.
दीघा में सोशल पुलिसिंग करेगी सीआरपीएफ:सारंडा एक्शन प्लान के तहत दीघा में आइडीसी केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र का उपयोग कराने की जिम्मेवारी सीआरपीएफ को दी गयी. नक्सलियों के गढ़ दीघा में सीआरपीएफ सोशल पुलिसिंग करेगी. यहां बच्चों को आर्चरी, शिक्षा संबंधित एक्टीविटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सीआरपीएफ को सारंडा में नया माहौल तैयार करने की जिम्मेवारी दी गयी.
कोयल नदी के किनारे बसे गांव के सौ किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण: कोयल नदी के किनारे बसे गांवों के एक सौ किसानों को 31 मार्च तक सब्जी की खेती का प्रशिक्षण देने का आदेश जिला कृषि पदाधिकारी को मिला. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सारंडा एक्शन प्लान के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका व सेविका की नियुक्ति का आदेश दिया.
स्पेशल डिवीजन व आरइओ के अभियंता को मीटिंग से निकाला
उपायुक्त ने आरइओ के अभियंताओं को मीटिंग से बाहर कर दिया. दोनों विभागों के अभियंता अधूरे प्रतिवेदन के साथ मीटिंग में उपस्थित हुए थे. बाद में उपायुक्त ने स्पेशल डिवीजन के अभियंता को वापस बुला लिया. आरइओ के अभियंता को मीटिंग से बाहर कर दिया. प्रतिवेदन लेकर आने पर अभियंता की इंट्री हुई.
जेएसएलपी के नोडल पदाधिकारी को हटाने का आदेश
जेएसएलपी के तहत 425 में से 389 एसएचजी का अबतक बैंक खाता खुला है.
जेएसएलपी के नोडल पदाधिकारी बैठक में नहीं आये थे. उपायुक्त ने जेएसएलपी के नोडल पदाधिकारी को हटाने का आदेश दिया. कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र भेजने का
आदेश दिया.
नक्सली गढ़ में नया माहौल देगी सीआरपीएफ
लोढ़ाई में 6 दिन खुलेंगे बैंक, रायगढ़ा-लोढ़ाई में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा
सारंडा व पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक में हुआ निर्णय
आरइओ व स्पेशल डिवीजन के अभियंता को लगी फटकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement