टेबो घाटी . पुलिस ने पांच बाइक किया जब्त, जवानों पर हमले की बना रहे थे योजना
चाईबासा : जिला पुलिस के जवानों पर हमले की योजना बना रहे पीएलएफआइ नक्सली के सदस्य सोमवार को टेबो थाना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छोड़ी गयी पांच बाइक जब्त कर लिया है. इनमें कई बाइक महंगी है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था. हालांकि नक्सली पहाड़ व जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले. टेबो थाना पुलिस को लुंगाबड़ा जंगल में पीएलएफआइ नक्सलियों के होने की सूचना रविवार को मिली थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली थी. घटनास्थल से जिदन गुड़िया, शनिचर सुरीन, मांगरा लुगुन, अजय पूर्ति, डाडू नाग, मनोज हेस्सा और दो अन्य के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज किया गया है.