चाईबासा नगर कार्यसमिति की बैठक, लक्ष्मण गिलुवा बोले
Advertisement
बेरोजगारी खत्म करने में जुटी सरकार
चाईबासा नगर कार्यसमिति की बैठक, लक्ष्मण गिलुवा बोले चाईबासा : हमें राज्य से पलायन रोकना और बेरोजगारी ख़त्म करना है. इसके लिए क्षेत्र के सभी माइंस खुलवाना है. उक्त बातें सांसद सह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहीं. वे शनिवार को रवींद्र भवन में चाईबासा नगर कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा […]
चाईबासा : हमें राज्य से पलायन रोकना और बेरोजगारी ख़त्म करना है. इसके लिए क्षेत्र के सभी माइंस खुलवाना है. उक्त बातें सांसद सह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहीं. वे शनिवार को रवींद्र भवन में चाईबासा नगर कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मोमेंटम झारखंड के माध्यम से राज्य में निवेश बढ़ाने में जुटी है. राज्य का विकास के लिए निवेश जरूरी है.
नयी स्थानीय नीति से किसी आदिवासी की जमीन नहीं छीनी जायेगी
उन्होंने कहा कि नयी स्थानीय नीति से किसी आदिवासी की जमीन नहीं छीनी जायेगी. विरोधी राज्य में अफवाह फैला रहे हैं. कांग्रेस ने आज तक मामले को लटका कर और विवादित कर रखा है. हमारी सरकार सभी मामले सुलझाने का प्रयास कर रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी, जिला उपाध्यक्ष बिपिन पूर्ति, जिला महामंत्री चुम्बरु चतोम्बा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजू पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बलमुचू, जिलाउपाध्यक्ष अमित जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय, मीडिया प्रभारी दिनेश यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरध्यक्ष सन्नी पासवान ने की.
मुंबई के लोगों को बालू के टेंडर देने वाले झारखंड का हितैषी बनने का दिखावा कर रहे
सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने बालू का टेंडर मुम्बई के लोगों को देने का प्रयास किया. अब वह झारखंड का हितैषी बनने का दिखावा कर रहे हैं. जेएमएम ने राज्य के भोले-भाले लोगों को सिर्फ बरगलाने का काम किया है. हमें हर बूथ पर मजबूत होना है. अगले चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर देनी है. अगली बार हम लोकसभा समेत जिले के पांचों विधानसभा जीतकर भाजपा की सरकार बनायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement