चक्रधरपुर : जनतालबेड़ा गांव कई घरों में अज्ञात चोरों ने मवेशियों की चोरी कर ली. घटना बुधवार रात की है. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात जंतालबेड़ा गांव निवासी जुरीया गागरई के घर से करीब 50 हजार रुपये की एक जोड़ा बैल, दुर्गा नायक के घर से सात हजार रुपये के तीन भेड़ एवं ब्रज मोहन […]
चक्रधरपुर : जनतालबेड़ा गांव कई घरों में अज्ञात चोरों ने मवेशियों की चोरी कर ली. घटना बुधवार रात की है. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात जंतालबेड़ा गांव निवासी जुरीया गागरई के घर से करीब 50 हजार रुपये की एक जोड़ा बैल, दुर्गा नायक के घर से सात हजार रुपये के तीन भेड़ एवं ब्रज मोहन नायक के घर से नौ हजार रुपये के तीन भेड़ की चोरी कर ली गयी. वहीं पकुवाबेड़ा गांव निवासी मंगल गागराई के घर से 22 किलो का एक खस्सी व एक बकरी की चोरी हुई. जिसकी कीमत करीब 14 हजार रुपये है.
इसके अलावा अकल खड़ाइत के घर में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया. आये दिन मवेशियों की हो रही चोरी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
गांव के निवासी सुखलाल सामड ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से विभिन्न गांव में चोरों द्वारा पालतु जानवकों की चोरी की जा रही है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में चक्रधरपुर थाने में एक लिखित शिकायत की जायेगी. एक अनुमान के मुताबिक अब तक करीब एक लाख रुपये के मवेशियों की चोरी हो चुकी है.
बुधवार रात चार घरों से एक जोड़ा बैल समेत भेड़ व खस्सी की चोरी
अब तक एक लाख रुपये की मवेशियों की हो चुकी है चोरी