25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आठ तक जमा होगा होल्डिंग टैक्स

भारी भीड़ को देखते हुए तैनात किया गया था पुलिस बल जिप सदस्य ने एक माह तक समयावधि बढ़ाने की रखी मांग, सांसद तक पहुंचा मामला चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स जमा करने की मंगलवार को अंतिम तिथि थी. अंतिम तिथि के दिन टैक्स जमा कराने वालों की भारी भीड़ जुटी. मौके […]

भारी भीड़ को देखते हुए तैनात किया गया था पुलिस बल

जिप सदस्य ने एक माह तक समयावधि बढ़ाने की रखी मांग, सांसद तक पहुंचा मामला
चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स जमा करने की मंगलवार को अंतिम तिथि थी. अंतिम तिथि के दिन टैक्स जमा कराने वालों की भारी भीड़ जुटी. मौके पर जुटी भीड़ ने तय समय सीमा में टैक्स जमा नहीं हो पाने की शिकायत नगर परिषद के कर्मचारियों से की. कई अन्य लोगों ने अभी तक असेसमेंट फॉर्म नहीं भरा है. असेसमेंट फॉर्म अभी तक नहीं भरने वाले लोग भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने तिथि बढ़ाने का दबाव नगर परिषद प्रशासन पर बनाया. इसी बीच जिला परिषद सदस्य दिनेश नंदी भी तिथि बढ़ाने की मांग पर नगर परिषद कार्यालय पहुंच गये. जिप सदस्य के नगर परिषद कार्यालय में पहुंचते ही
लोग उनके पास जमा होकर होल्डिंग टैक्स जमा करने की तिथि बढ़वाने की मांग प्रशासन के सामने रखने की अपील करने लगे. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण ने कार्यालय परिसर से बाहर आकर लोगों की बात सुनी. अंत में नप कार्यपालक ने अपने अधिकार का प्रयोग कर होल्डिंग टैक्स जमा करने की तिथि 8 फरवरी तक बढ़ायी. जिला परिषद सदस्य ने इसकी जानकारी मौके पर सांसद लक्ष्मण गिलुवा को दी. सांसद ने भी होल्डिंग टैक्स जमा कराने की तिथि एक माह तक बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही है. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्वियज सिंह को अन्य पुलिस बल के साथ तैनात किया गया.
31 के बाद फाइन के साथ जमा करने का था आदेश : 31 जनवरी के बाद होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर फाइन के साथ होल्डिंग टैक्स जमा कराने का प्रावधान किया गया था. लेकिन, अभी तक कुल होल्डिंग 4352 में से मात्र 1358 लोगों ने ही टैक्स जमा कराया है. इस तरह से तिथि नहीं बढ़ाने से शेष लोगों को फाइन के साथ होल्डिंग टैक्स जमा करना पड़ता. आठ दिन तक तिथि बढ़ने से लोगों को फिलहाल फाइन से छुटकारा मिलेगा.
होल्डिंग टैक्स से मिला 45. 62 लाख का राजस्व
31 जनवरी तक होल्डिंग टैक्स से कुल 45 लाख 62 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. अभी 8 फरवरी तक होल्डिंग टैक्स जमा लिया जायेगा. कुल 1358 असेसमेंट फॉर्म के माध्यम से 45 लाख 62 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
चाईबासा नगर परिषद में बढ़े 918 होल्डिंग: चाईबासा नगर परिषद में पुराने सर्वे के अनुसार 3334 होल्डिंग थे. नये सर्वे में अब कुल होल्डिंग की संख्या 4352 हो गयी है. इस तरह से चाईबासा नगर परिषद कार्यालय में अब 918 होल्डिंग बढ़ गयी है.
आठ फरवरी तक बिना फाइन के जमा होगा होल्डिंग टैक्स : नप कार्यपालक: नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण ने बताया है कि सरकार से वार्ता कर आठ फरवरी तक होल्डिंग टैक्स जमा करने की तिथि बढ़ायी गयी है. आठ फरवरी तक लोगों को फाइन नहीं देना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें