चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल के नेतृत्व में चक्रधरपुर में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस चक्रधरपुर के 15 व्यापारियों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की. जिसमें मेसर्स पोद्दार टेक्सटाइल, बासुकी भंडार, जगदंबा फ्लावर मिल, प्रमोद एजेंसी, अग्रवाल टेक्सटाइल, अग्रवाल क्लॉथ स्टोर, रानी सती टेक्सटाइल, पोद्दार स्टोर, विनोद जर्दा भंडार, परिवार, शांति आयुर्वेद स्टोर, स्वास्तिक हॉर्डवेयर, राज स्टोर, साईं कृपा ल्युबरिकेंट,
प्रकज बिड़ी वर्क्स प्रमुख थे. चेंबर के महासचिव राजकुमार मुंधड़ा ने पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक जिले स्तर की संस्था है. जिसे फेडरेशन ऑफ चेंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची से मान्यता प्राप्त है. इससे जुड़कर व्यवसायियों को अपनी बात सरकार एवं प्रशासन तक पहुंचाने का एक जरिया प्राप्त होगा. सदस्यता संयोजक विकासचंद्र मिश्र ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर संस्था द्वारा सदस्यों के साथ मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी सदस्य आमंत्रित हैं.