मनोहरपुर. पूर्व विधायक नियल व बोबोंगा ने कहा
Advertisement
एक्ट संशोधन साजिश नहीं होने देंगे सफल
मनोहरपुर. पूर्व विधायक नियल व बोबोंगा ने कहा आदिवासी समन्वय समिति के वार्षिक मिलन समारोह में खेलकूद के नाम पर होने वाले मुर्गा पाड़ा, हब्बा-डब्बा व नशे से दूर रहने तथा इसका विरोध करने का आह्वान किया गया. मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर सुरीन टोला में शनिवार को आदिवासी समन्वय समिति (आसस) का वार्षिक […]
आदिवासी समन्वय समिति के वार्षिक मिलन समारोह में खेलकूद के नाम पर होने वाले मुर्गा पाड़ा, हब्बा-डब्बा व नशे से दूर रहने तथा इसका विरोध करने का आह्वान किया गया.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर सुरीन टोला में शनिवार को आदिवासी समन्वय समिति (आसस) का वार्षिक मिलन समारोह सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सिमडेगा के पूर्व विधायक नियल तिर्की तथा जगन्नाथपुर के पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने एक स्वर में कहा कि सारंडा के लोगाें को उनका वाजिब हक व अधिकार मिलना चाहिए. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. नेताद्वय ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करने का षड़यंत्र है,
जिसे सफल होने नहीं दिया जायेगा. आदिवासियों को उनका अधिकार सरकार को देना ही होगा. नेताद्वय ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों से दूर रहें. गांवों में खेलकूद के नाम पर होने वाले मुर्गा पाड़ा, हब्बा-डब्बा व नशे से दूर रहने तथा इसका विरोध करने की बात कही. सामाजिक कुरीतियों के विरोध के साथ हमें शिक्षित होना होगा, अपने अधिकारों को जानना होगा. इसके बिना आदिवासी समाज का विकास नहीं हो पायेगा. सभा को कालीदास महतो, बलदेव जाते, जीवन कंडायबुरू, मनोहर भुइयां, विश्वजीत समद, लुथर चेरोवा, बलदेव जाते आदि ने भी संबोधित किया. समारोह को संचालन आसस के संयोजक सुशील बारला ने किया. मौके पर माटा चेरोवा, बंधना उरांव समेत सैकड़ों की संख्या में आसस के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement