जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कक्षा नवम से बारहवीं तक की छात्राओं को तीन माह के लिए टोंटो भेजने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसको लेकर बुधवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय प्रांगण में अभिभावक समिति के अध्यक्ष बीरबल हेस्सा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में शर्तों के आधार पर अपनी बच्चियों को टोंटो कस्तूरबा स्कूल भेजने पर अभिभावक सहमत हुए. निर्णय के अनुसार 23 जनवरी यहां के विद्यार्थियों को टोंटो के लिए भेजा जायेगा.
जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम ऐलेन टोप्पो ने कहा कि टोंटो में बच्ची सुरक्षित रहेगी, यह हमारी जिम्मेदारी है. बच्चियों को प्राथमिकता के आधार पर नामांकन किया जायेगा. एससी-एसटी बच्चियों का कक्षा 6 में नामांकन के साथ ही विद्या लक्ष्मी योजना के तहत उनके खाते में दो हजार रुपये जमा हो जायेगी. जिसे वे 9 वीं कक्षा में निकासी कर सकती हैं. मालूम हो कि जगन्नाथपुर की कक्षाएं छोटी है,इससे छात्राओं को परेशानी हो रही थी. मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमित मुखर्जी, बीडीओ रामनारायण खलको,बीइइओ अनिल कुमार सिन्हा,कामिनी दुबे उपस्थित थे.