चाईबासा : शहर में बढ़ती ठंड व कनकनी ने शीतलहर का अहसास करा दिया है. हर दिन शहर का तापमान लगातार गिर रहा है. इस कारण ठंड के साथ अपेक्षाकृत अधिक कनकनी भी महसूस की जा रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 02.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 05.0 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया.
Advertisement
शीतलहर की चपेट में चाईबासा
चाईबासा : शहर में बढ़ती ठंड व कनकनी ने शीतलहर का अहसास करा दिया है. हर दिन शहर का तापमान लगातार गिर रहा है. इस कारण ठंड के साथ अपेक्षाकृत अधिक कनकनी भी महसूस की जा रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 02.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 05.0 […]
गुवा का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम के मिजाज को देखते हुए अगले 24 घंटे के दौरान तापमान और गिरने का पूर्वानुमान है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, जिससे शीतलहर के साथ तापमान में और गिरावट आ सकती है. तापमान गिरने से शहर में जनजीवन प्रभावित होने लगा है.
आज और गिर सकता है पारा: मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी से शहर समेत राज्य के अन्य हिस्से प्रभावित हुए हैं. कहीं किसी तरह का चक्रवात या हवा के निम्न दबाव की स्थिति नहीं होने के कारण उत्तर-पश्चिमी बर्फीला हवाओं का निर्बाध प्रवेश हो रहा है. इस स्थिति में तापमान में और गिरावट व ठंड के साथ कनकनी बढ़ने का अनुमान है.
गुवा का पारा 6 डिग्री, आज और बढ़ सकती है ठंड
– हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण पश्चिमोत्तर की तरफ से आने वाली हवाओं का प्रभाव बढ़ा है. मार्ग में किसी तरह की कोई रूकावट नहीं है, इस कारण ये हवा निर्बाध व निरंतर प्रवेश कर रही हैं. अगले 24 घंटे तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. इससे तापमान में अभी आंशिक गिरावट आ सकती है. आरके महतो, पूर्वानुमान पदाधिकारी, मौसम विभाग
सामान्य से 6.0 डिग्री तक नीचे रह सकता है रात का तापमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. रात का तापमान सामान्य से 05.0 से 06.0 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रह सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शहर में शीतलहर का प्रभाव बढ़ने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement