17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा से रांची जा रही बस धू-धूकर जली, यात्री बचे

चौका थानांतर्गत एनएच-33 पर पुरानडीह के पास हुई घटना चालक की तत्परता से बची यात्रियों की जान यात्रियों का सारा सामान जलकर हुआ राख झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा की बस थी चांडिल : चौका थानांतर्गत एनएच-33 पर पुरानडीह और उरमाल पेट्रोल पंप के बीच सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे जमशेदपुर से […]

चौका थानांतर्गत एनएच-33 पर पुरानडीह के पास हुई घटना

चालक की तत्परता से बची यात्रियों की जान
यात्रियों का सारा सामान जलकर हुआ राख
झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा की बस थी
चांडिल : चौका थानांतर्गत एनएच-33 पर पुरानडीह और उरमाल पेट्रोल पंप के बीच सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे जमशेदपुर से रांची जा रही एसी बस धू-धू कर जल गयी. बस चालक की तत्परता के कारण बस में सवार सभी 35 यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया. देखते ही देखते बस जलकर राख हो गयी. बस में रखे यात्रियों के सामान भी राख हो गये. वहीं बस में आग लगी देख मुखिया भीम सिंह मुंडा समेत ग्रामीण पहुंचे. उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया. शाम 3:15 बजे जमशेदपुर से खुली थी बस: जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड से शाम 3:15 बजे बस रांची के लिए रवाना हुई.
झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा की बस (जेएच 05 बी जे 9690) में शॉट सर्किट से आग लग गयी. यात्रियों ने चालक को कुछ जलने की बात कही. बस चालक ने देखा की बस में शॉट सर्किट हुआ है. वहीं धीरे-धीरे आग फैल रही है. बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस एनएच-33 के किनारे खड़ी कर दी. वहीं बस पर सवार यात्रियों को एक-एक कर जल्दी से बाहर निकाला. बस चालक ने बस में रखे अग्नि शामक स्प्रे से आग को बुझाने का प्रयास किया.
सड़क बना रही कंपनी की टैंकर से भी नहीं बुझी आग: बस में आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे. एनएच-33 पर सड़क निर्माण कर रही मधुकॉन कंपनी की पानी टैंकर से पानी लाकर व मिक्सचर मशीन की पाइप से पानी निकाल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बस में आग की खबर मिलते ही उरमाल सीआरपीएफ 196 बटालियन कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट तापस दास जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आग बुझाने में मदद की. सूचना मिलते ही चौका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
एक घंटे बाद पहुंचा दमकल: एनएच-33 पर पुरानडीह के समीप यात्री बस में आग लगने के करीब एक घंटे बाद अग्नि शामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचा. तबतक बस जलकर राख हो गयी थी. चांडिल प्रखंड परिसर कटिया से दमकल के इंजन को घटनास्थल पर पहुंचने में एक घंटे का वक्त लग गया.
दूसरी बस वालों ने आग बुझाने में की मदद: एनएच 33 पर बस आग लगी देख उसी कंपनी जा रही दूसरी बस के चालक ने बस रोककर आग बुझाने में मदद की. दूसरी एसी बस से आग बुझाने का स्प्रे निकाल कर आग बुझाने की कोशिश की गयी. लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ.
कंपनी की अन्य बस के चालक, खलासी ,कंडक्टर ने बस से बाल्टी निकालकर टैंकर से पानी लेकर आग बुझाने में जुटे. यात्री अन्य बसों से अपने घर के लिए रवाना हो गये.
बस में एसी चल रही थी. इसी दौरान कुछ जलने की बदबू आ रही थी. जांच में पता चला की शॉट सर्किट हुआ है. इसके बाद एनएच किनारे बस खड़ी की गयी. नीचे उतरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग तेजी से फैल गयी. मैंने सभी यात्रियों को जल्दी बाहर निकलने के लिए बोला. अग्नि शामक स्प्रे से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. बस में कुल 35 यात्री सवार थे.
– सुरेश लोहरा, बस चालक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें