जगन्नाथपुर : हाई स्कूल कोटगढ़ में 24 जनवरी को बालिका दिवस मनेगा. सोमवार को हुई प्रबंधन समिति की बैठक में सचिव बाणेश्वर नायक ने शिक्षकों से कहा कि बालिकाओं के साथ भेदभाव एक बड़ी समस्या है. इस विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए. इसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, बाल विवाह, जन्म, पोषण, कानूनी अधिकार,
चिकित्सकीय, देखभाल, शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान से संबंधित निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एनजीओ जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष चुम्डा पुरती, बीरवर गोप, रमेश चंद्र तिरिया, अध्यक्ष निरंजन बोबोंगा, मुंडा अजय पुरती आिद मौजूद थे.