25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन केंद्रों में हुई नवोदय चयन परीक्षा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के तीन परीक्षा केंद्रों में रविवार को जवाहर नवोदय चयन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर व बंदगांव प्रखंड के बच्चों की परीक्षा केंद्र चक्रधरपुर में बनाया गया था. तीनों परीक्षा केंद्र में कुल 1163 बच्चों ने परीक्षा दी. जबकि 440 बच्चे अनुपस्थित रहे. कारमेल उच्च विद्यालय परीक्षा […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के तीन परीक्षा केंद्रों में रविवार को जवाहर नवोदय चयन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर व बंदगांव प्रखंड के बच्चों की परीक्षा केंद्र चक्रधरपुर में बनाया गया था. तीनों परीक्षा केंद्र में कुल 1163 बच्चों ने परीक्षा दी. जबकि 440 बच्चे अनुपस्थित रहे. कारमेल उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में बंदगांव प्रखंड के 186 बच्चों में से 50 अनुपस्थित व 136 उपस्थित रहे.

इसी केंद्र में सोनुवा प्रखंड के 242 बच्चों में से 73 अनुपस्थित 169 उपस्थित रहे. महात्मा गांधी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में मनोहरपुर प्रखंड के 338 में से 106 अनुपस्थित व 232 उपस्थित रहे. इसी परीक्षा केंद्र में गोईलकेरा प्रखंड के 234 में से 88 अनुपस्थित व 146 बच्चे उपस्थित रहे. मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में चक्रधरपुर प्रखंड के बच्चों का परीक्षा केंद्र था. इस प्रखंड के सबसे अधिक 603 में 123 बच्चे अनुपस्थित व 480 उपस्थित हुए. जवाहर नवोदय स्कूल के परीक्षा प्रभारी अजीत कुमार, पर्यवेक्षक रामजी लाल मीणा, एसके नीरज, कृष्णा राम ने परीक्षा केंद्रों में सेवा प्रदान किया.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर समेत सभी प्रखंडों के बीइइओ ने भी परीक्षा केंद्रों में रह कर सफलतापूर्वक परीक्षा का संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें