चक्रधरपुर : रविवार को आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या दस के झुमका मोहल्ला निवासी नकुल शर्मा अपने घर के बरामदे में बैठा हुआ था. इसी दौरान पड़ोसी दिलीप विश्वकर्मा आकर नकुल शर्मा के साथ गाली गलोज करने लगा. नकुल ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद शंभु साव को दी.
इसके कुछ देर बाद दिलीप विश्वकर्मा दोबारा आया और छड़ से नकुल शर्मा के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में नकुल शर्मा को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज कर उसे घर भेज दिया गया. इसके बाद नकुल शर्मा में चक्रधरपुर थाना में दिलीप विश्वकर्मा उर्फ गाजू के नाम से लिखित शिकायत दर्ज की.