चाईबासा व आसपास क्षेत्र में ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया क्रिसमस
Advertisement
गिरिजाघरों में प्रार्थना, काटे गये केक
चाईबासा व आसपास क्षेत्र में ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया क्रिसमस चाईबासा : शहर व आसपास रविवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया. सुबह में सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना हुई. इसके बाद एक दूसरों को क्रिसमस की बधाई दी गयी. लोगों ने अपने घरों में पकवान का लुत्फ उठाया. वहीं केक काटे गये. […]
चाईबासा : शहर व आसपास रविवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया. सुबह में सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना हुई. इसके बाद एक दूसरों को क्रिसमस की बधाई दी गयी. लोगों ने अपने घरों में पकवान का लुत्फ उठाया. वहीं केक काटे गये. प्रभु यीशु के धरती पर आगमन को लेकर समुदाय के लोगों ने रातभर गिरजाघरों व अपने घरों में जागरण किया. लोगों ने एक माह पूर्व से प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी की थी. रोमन कैथोलिक चर्च में पल्ली पुरोहित फादर हलन बोदरा व फादर रंजीत कुल्लू ने प्रार्थना की. उन्होंने प्रभु यीशु मसीह की जीवनी को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा – आया है मुक्तिदाता,
हो देश का उद्धार. जीइएल चर्च में महिला पादरी एमलेन डुंगडुंग व कंदीदत रवि टोप्पो, सीएनआई चर्च में पास्टर बेंजामिन मार्शल आइंद व पेंती कॉस्टल चर्च में पास्टर शमुएल हेस्सा हेंब्रम व पास्टर जॉर्ज केरकेट्टा ने प्रार्थना की. जीइएल चर्च में गरीब व असहायों के बीच पुराने वस्त्र व पकवान का वितरण किया गया. रोमन चर्च परिसर में देर रात तक लोगों की भीड़ रही. लोगों ने चर्च परिसर में स्थापित माता मरियम का दर्शन कर मोमबत्ती जलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement