हाई तिरुल गांव निवासी महादेव मांझी की हुईं मौत
Advertisement
हाथी ने कुचला, मौत चांडिल. हाई तिरुल गांव में मचाया उत्पात
हाई तिरुल गांव निवासी महादेव मांझी की हुईं मौत धान की सुरक्षा करने के लिए रात को खलियान में ही सोया हुआ था चांडिल/ नीमडीह : कुकड़ू प्रखंड के हाई तिरुल गांव में सोमवार की रात जंगली हाथी ने महादेव मांझी को कुचल दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक के […]
धान की सुरक्षा करने के लिए रात को खलियान में ही सोया हुआ था
चांडिल/ नीमडीह : कुकड़ू प्रखंड के हाई तिरुल गांव में सोमवार की रात जंगली हाथी ने महादेव मांझी को कुचल दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक के परिजनों के अनुसार महादेव मांझी खलियान में रखे धान की सुरक्षा करने के लिए रात को खलियान में पहरेदारी करने के लिए सो गया था. इसी क्रम में खलियान में आकर धान खा रहे जंगली हाथी ने उसको अपनी चपेट में ले लिया. जिससे महादेव मांझी की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह मृतक के परिजन व आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी मिली. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वहीं,
मंगलवार की सुबह ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो भी गांव पहुंच कर मृतक के परिवार से मिले और ढांढस बंधाया. वनपाल संतोष कुमार ने बताया कि जंगली हाथी की चपेट में आने से हाई तिरुल गांव निवासी महादेव मांझी (57) की मौत हुईं. मृतक के परिजन को तत्काल विभाग की ओर से क्रिया कर्म के लिए नकद 50 हजार रुपये दिया गया है. बाकी का मुअावजा राशि कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद दे दी जायेगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया है. हाई तिरुल गांव में वन विभाग ने ग्रामीणों के बीच फटाका, मोबिल आदि का भी वितरण किया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव, रवींद्र कुमार, पूर्णचन्द्र सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.
मृतक के परिजन को मुआवजा देते विधायक साधुचरण महतो, वनपाल व अन्य.
जंगली हाथी ने दर्जनों किसानों की फसल रौंदी
सोमवार की आधी रात को ही कुकड़ू प्रखंड के हाई तिरुल गांव में जंगली हाथी ने उत्पात भी मचाया. हाथी ने दर्जनों किसानों के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि अपने दल से भटका हुआ एक जंगली हाथी गांव में घुसकर उत्पात मचा रहा है. आये दिन हाथी खेत में लगे रवि फसल व खलियान में रखे धान को अपना निवाला बना रहा है. साथ ही फसल और धान को रौंद कर नष्ट भी कर दे रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को गांव से दूर दलमा के जगंल में भगाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement