18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में हमारी बच्चियां सुरक्षित नहीं

मझगांव : कस्तूरबा की वार्डन के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोरचा, कहा कस्तूरबा की छात्रा तुलसी बिरूली की मौत का मामला स्कूल में छात्राओं की सुविधा नहीं देने का लगाया प्रबंधन पर आरोप मझगांव : प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा तुलसी बिरूली की ईलाज के दौरान हुई मौत के मामले को लेकर […]

मझगांव : कस्तूरबा की वार्डन के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोरचा, कहा

कस्तूरबा की छात्रा तुलसी बिरूली की मौत का मामला
स्कूल में छात्राओं की सुविधा नहीं देने का लगाया प्रबंधन पर आरोप
मझगांव : प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा तुलसी बिरूली की ईलाज के दौरान हुई मौत के मामले को लेकर रविवार को अभिभावकों की बैठक हुई, जिसमें मृतक छात्रा तुलसी के पिता गणेश बिरुली समेत सैकड़ों अभिभावक शामिल हुए. मौके पर गणेश बिरुली ने वार्डन समेत विभागीय पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चियां सुरक्षित नहीं है. बताया कि तुलसी के तबीयत खराब की सूचना तक हमें नहीं मिली थी. तीन सितबंर रात 11 बजे तुलसी को बेहोसी की हालत में घर पहुंचा दिया गया. उन्होंने वार्डन सीमा सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर ने ब्रेन मलेरिया से ग्रासित होने की सूचना सहायक शिक्षिका मालती जोंको को दी थी. उसी दौरान तुलसी का उचित इलाज होता तो, उसकी जान बच सकती थी.
लेकिन मालती जोंको ने रातों-रात उसे घर पहुंचा दिया. रातभर घर में तुलसी तड़पती रही. उन्होंने कहा कि हमारे गांव में गाड़ी नहीं मिलने के कारण तुलसी को सुबह सुकुरुली (ओड़िशा) ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे कटक रेफर कर दिया. जहां तीन दिन बाद तुलसी की मौत हो गयी. विद्यालय के बच्चों ने अभिभावकों से शिकायत की है कि सरकार द्वारा बच्चों टैब दिया गया है, लेकिन वार्डन सह शिक्षिका सीमा सिन्हा उसे बच्चों को नहीं दे रही हैं. बच्चों का खाना भी गुणवत्तापूर्ण नहीं दिया जा रहा है. बैठक में अभिभावकों ने निर्णय लिया कि वार्डन सीमा सिन्हा की शिकायत उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से की जायेगी. मौके पर पूर्व मुखिया ललिता बलमुचु, प्रदीप हेंब्रम, विमल चंद्र प्रधान, योगेंद्र मुनि गुइयां, कैशव गोप, घसीराम पिंगुवा, हीरालाल कालंदी आदि सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें