सामुदायिक भवन में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन
Advertisement
प्रभु यीशु ने प्रेम व अहिंसा का दिया संदेश : रेव सुरेश
सामुदायिक भवन में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किरीबुरु : ऑल क्रिश्चयन एसोसिएशन किरीबुरु-मेघाहातुबुरु की ओर से किरीबुरु सामुदायिक भवन में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन किरीबुरु खदान के उप महाप्रबंधक ए के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व मसीही समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा निकाली. इस दौरान […]
किरीबुरु : ऑल क्रिश्चयन एसोसिएशन किरीबुरु-मेघाहातुबुरु की ओर से किरीबुरु सामुदायिक भवन में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन किरीबुरु खदान के उप महाप्रबंधक ए के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इसके पूर्व मसीही समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा निकाली. इस दौरान रेव सुरेश जी ने प्रभु यीशु का संदेश सुनाया. उन्होंने कहा की 24 दिसंबर को आधी रात में मानव के रूप में जगत के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु का जन्म हुआ. प्रभु यीशु ने प्रेम व अहिंसा का संदेश दिया. उन्होंने मानव जाति के लिए अपने प्राण त्याग दिया. परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना इकलौता पुत्र दे दिया. इस दौरान बबलू, धर्मिका, जुलसन एंड ग्रुप सहित स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक किया.
मौके पर रेव आर सुरेन, प्रचारक एम गुड़िया, डेविड बोदरा, अनिल तोपनो, गोस्नर तिग्गा, सामुएल लाफरी, आनंद हेस्सा पुरती, दानीस हेरेंज, निर्मल टुडु, एस होरो, श्री गोप आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement