उदघाटन के बाद खिलाड़ियों के साथ विधायक श्री सामाड व अन्य.
Advertisement
मेहनत करें, जीवन में तभी मिलेगी सफलता : विधायक
उदघाटन के बाद खिलाड़ियों के साथ विधायक श्री सामाड व अन्य. चक्रधरपुर : गुरुवार को बोडोदोरो गांव के फुटबॉल मैदान में स्व गोरा हो (मुंडा) की स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू की गयी, जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर किया. […]
चक्रधरपुर : गुरुवार को बोडोदोरो गांव के फुटबॉल मैदान में स्व गोरा हो (मुंडा) की स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू की गयी, जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर किया. इसके बाद उदघाटन मैच रमेश ब्रदर्स व बेवो एडं बोवो ग्रुप के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
मौके पर विधायक श्री सामड ने कहा कि मेहनत करने वालों को ही सफलता मिलती है. इसलिए खिलाड़ी मेहनत व लगन से खेलें और हर दिन कुछ सीखें, तभी मंजिल मिलेगी. आयोजन में रामकृष्ण सामड, कृष्ण बल्लब सामड, जयपाल सामड, लक्ष्मण सामड, प्रभात सामड, भीमसेन होनहागा, चंद्रशेखर सामड आदि योगदान दे रहे हैं.
दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विधायक शशिभूषण ने किया उदघाटन
प्रतियोिगता में कुल 32 टीमें ले रही हिस्सा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement